होटल के बेलगाम वाहन ने बुलेट में सवार दो युवकों को मारी ठोकर

The unbridled vehicle of the hotel hit two youths riding in the bullet
होटल के बेलगाम वाहन ने बुलेट में सवार दो युवकों को मारी ठोकर
 पन्ना होटल के बेलगाम वाहन ने बुलेट में सवार दो युवकों को मारी ठोकर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर के अंदर तेजी के साथ दौड़ रहे वाहनों की गति को रोकने का प्रयास नहीं हो रहा है। जिससे आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं अभी दो दिन पूर्व बीटीआई तिराहे के आगे एक बेलगाम बस के द्वारा युवक को ठोकर मार देने से उसकी दर्दनाक मौत भी हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी पुलिस व यातायात विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। आज ऐसा ही एक मामला अस्पताल चौराहे में घटित हुआ है जहां दोपहर ०1:30 बजे पाषाणगढ़ होटल के चार पहिया बेलगाम वाहन ने बेनीसागर की ओर से बुलेट में सवार होकर आ रहे दो युवकों को सामने से टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सडक़ पर गिर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपेंद्र यादव पिता राजकिशोर यादव उम्र 19 वर्ष व सुभाष यादव पिता लोकेंद्र यादव उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी सवाईगंज पुरवा थाना देवेंद्रनगर जिला पन्ना जो कि किराए के मकान में श्री किशोर जी मंदिर के पास रहते हैं और वह अपने किसी कार्य से वैष्णव माता विधि महाविद्यालय गए हुए थे जहां से वह सतना नाके की ओर जा रहे थे और जैसे ही अस्पताल चौराहा पहुंचे तभी सामने से आ रहे पाषाणगढ़ होटल के वाहन एमपी-३५-जीए-०१५६ ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गिर गए। इस सडक़ दुर्घटना में युवक दीपेंद्र यादव का दाहिने पैर में फैक्चर हो गया वहीं सुभाष यादव को भी चोटें आई हैं। घटना घटित होते ही भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और तत्काल दोनों घायल युवकों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

Created On :   6 Sept 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story