- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उपयोग हो चुके मास्क का बायो मेडिकल...
उपयोग हो चुके मास्क का बायो मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाएगा विनष्टीकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । उपयोग हो चुके मास्क कई बीमारियों के वाहक हो सकते हैं, इसलिए यह सबसे जरूरी है िक ऐसे मास्क का वैज्ञानिक तरीके से विनष्टीकरण किया जाए। कचरा गाडिय़ों में पीले रंग के कन्टेनर रखे जाएँ और उनमें ही उपयोग किए गए मास्क तथा अन्य बायो मेडिकल वेस्ट डाले जाएँ। ऐसा कचरा किसी के लिए भी हानिकारक हो सकता है, इसलिए उचित तरीके से निस्तारण किया जाए। इसके लिए नगर निगम के पास कठौंदा में प्लांट है ही, जहां ऐसी दूषित सामग्री को नष्ट किया जाता है। कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को दोपहर 3 बजे नगर निगम के जनसुनवाई कक्ष में निगमायुक्त आशीष कुमार की पहल पर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला एवं वैज्ञानिक टीएस बैनर्जी द्वारा अपर आयुक्त राकेश अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में बायो हेजार्डस वेस्ट के साथ दूषित मास्क का उचित ढँग से डिस्पोजल करने के तरीकों को बताया गया।
बंद डस्टबिन या बैग में रखें मास्क
श्री बुन्देला ने शहर के सभी नागरिकों से भी आह्वान किया है कि सभी गणमान्यजन मास्क उपयोग करने के बाद घरों के बंद ढक्कनयुक्त डस्टबिन में रखें अथवा बैगों में सुरक्षित तरीके से रखें। और नगर निगम के कचरा वाहनों को ही मास्क को दें, ताकि उसका सही डिस्पोजल हो सके, घरों के आसपास ऐसे मास्क न फेंके जाएँ, क्योंकि शिकायत मिलने पर नगर िनगम द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।
Created On :   7 April 2020 2:06 PM IST