पीडि़त छात्रा ने कलेक्टर से की मुलाकात कर अजीविका के लिये मांगी मदद

The victim student met the collector and sought help for livelihood
पीडि़त छात्रा ने कलेक्टर से की मुलाकात कर अजीविका के लिये मांगी मदद
पन्ना पीडि़त छात्रा ने कलेक्टर से की मुलाकात कर अजीविका के लिये मांगी मदद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत बराहो गांव मेंं दंबगों द्वारा छात्रा कुमारी गुडिय़ा ढीमर के साथ मारपीट करते हुये उसकी आँखों को नुकसान करने वाला जहरीला द्रव्य डाल दिये जाने की घटना २१ सिंतबर २०२१ में सामने आई थी। इस मामलें में पुलिस द्वारा आरोपियोगण के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४,३२३,३२४,५०६, ३४,३२६,३२६ए तथा ३०७ के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये कार्यवाही की गई है दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुई पीडि़ता का प्रशासन द्वारा चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय में उपचार कराया गया। जिससे पीडि़त छात्रा की आँखों की रोशनी जाने से बच गई किन्तु इस घटना के बाद दहशत से भरी हुई पीडि़ता ने अपना गांव छोड़ दिया है तथा पवई कस्बे में किराये का मकान  लेकर रह रही है पीडि़त छात्रा को इस सब हालतों से गुजरने के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीडि़ता छात्रा ने आज जिला मुख्यालय पहँुचकर जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से मुलाकात की और एक लिखित पत्र देकर अपने हालातों की जानकारी देते हुये मदद की गुजारिश की गई। पीडि़ता ने बताया कि इलाज न्यायालय में पेशी में उपस्थित होने एवं दंबगों के डर वह अपने पुस्तैनी घर ग्राम बराहो को छोडक़र पवई में किराये का मकान लेकर रही रही हँू। उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी है कि वह किराया नही चुका पर रही है। साथ ही साथ भरण-पोषण की भी समस्या का सामना कर रही है। छात्रा ने कलेक्टर को बताया कि इस वर्ष उसने कक्षा १०वी की परीक्षा दी है। जिसके अनुसार उसे उचित शासकीय रोजगार दिलाया जाये साथ ही साथ उसे रहने के लिये आवास का किराया मिले और रोजगार की व्यवस्था नही होने तक भरण-पोषण तथा अन्य जरूरी व्यय के लिये उसकी आर्थिक मदद की जाये।
 

Created On :   20 April 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story