- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पैलेस के पीछे का कुआं सूखा, गहराया...
पैलेस के पीछे का कुआं सूखा, गहराया पेयजल संकट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के अंदर अब पेयजल संकट की आवाज तेजी से सुनाई देने लगी है। आसमान से बारिश की बूंदे कब गिरेगीं इसका हर किसी को इंतजार है। भीषण गर्मी व पेयजल संकट के बीच लोग परेशान हो रहे हैं। पेयजल की सप्लाई भी गडबड हो रही है। कई वार्डों में दो से तीन दिनों तक पानी नहीं आ रहा है तो कई मोहल्ले ऐस हैं जहां पर पानी की सप्लाई दो-दो बार आ रही है। इस समय शहर के वार्ड क्रमांक २१ किशोरगंज मोहल्ला पैलेस के पीछे जो कुआं है वह पूरी तरह सूख गया है। यह कुआं इस क्षेत्र के लिए बडा सहारा था। इसके सूख जाने से यहां के लोगों के सामने बडी समस्या खडी हो गई है। पैलेस के पीछे ही नगर पालिका परिषद के द्वारा कुआं के पास बोर करवाया गया था जो अब भी तकनीकी खराबी के चलते बंद पडा है। अभी कुछ समय पहले यह बोरवेल खराब हो गया था तब मोहल्लेवासियों ने नपा से सम्पर्क किया लेकिन उसके बाद भी जब नहीं सुधरा तो इस समाचार पत्र को जानकारी दी गई। इस समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया गया तब कहीं जाकर नपा ने उस खराब पडे बोरवेल को दुरूस्त करवाया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुआं पूरी तरह से सूख चुका है। नगर पालिका परिषद के द्वारा एक टीम लगाकर उसकी साफ-सफाई करवा दें तो बरसात के समय कुआं और अधिक भर जायेगा तथा आगे आने वाले समय में लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा।
इंद्रपुरी कालोनी में भी गहराया जल संकट
शहर के वार्ड क्रमांक ०३ इंद्रपुरी कालोनी में भी इस समय जलसंकट की आहट है। बीते दो से तीन दिनों से पाईप लाईन की सप्लाई भी नहीं आ रही है। अगर आती भी है तो आधा घण्टे भी सप्लाई नहीं आती है। इस समस्या को लेकर कुछ लोगों द्वारा समस्या की जानकारी ०७७३२-२५००९० पर भी दर्ज करवाई गई ताकि पानी का टैंकर आ सके परंतु उनके द्वारा कहा गया कि कल दोपहर तक टैंकर आयेगा लेकिन चौबीस घण्टे बीत जाने के बाद भी उक्त पते पर पानी का टैंकर नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना एकता अग्रवाल को भी दी गई तथा जानकारी मिलने पर उनके द्वारा कहा गया कि मैं अभी संबधित कर्मचारी को बोलकर पानी के टैंकर की व्यवस्था करवाती हूं परंतु चौबीस घण्टे बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में पानी के टैंकर नहीं पहुंचे वहीं केवल एक ही बोरवेल जो एयरटेल टावर के पास है करीब पांच सौ मीटर से लोग वहां पर एकत्रित होकर पानी के डिब्बे ले जाकर लाईन लगाकर भरते हैं। वहीं स्थानीय निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि इस भीषण जलसंकट में भी नगर पालिका के द्वारा हम लोगो के क्षेत्र में आज दिनांक तक एक भी टैंकर सप्लाई के लिए पानी नहीं भेजा गया। वार्डवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना से अपील की है कि पानी की समस्या को लेकर जल्द से जल्द निराकरण किया जाये ताकि मजदूर व्यक्तियों का मजदूरी का नुकसान न हो।
Created On :   3 Jun 2022 2:28 PM IST