- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- महिला ने विवाद पर पेट्रोल डालकर जला...
महिला ने विवाद पर पेट्रोल डालकर जला दिया था युवक को
डिजिटल डेस्क,शहडोल। थाना जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम अमझोर निवासी 40 वर्षीय पारसनाथ तिवारी पिता गोविंद तिवारी की 14 जुलाई को हुई मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पारसनाथ की मौत सामान्य नहीं बल्कि उसे जिंदा जलाया गया था। वारदात को अंजाम देने वाली गांव की ही 35 वर्षीय केशकली प्रजापति नामक महिला निकली, जिसने आपसी विवाद को लेकर पारसनाथ पर पेट्रोल छिडक़र आग लगा दिया था। मर्ग जांच और मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने महिला के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पारसनाथ और केशकली के बीच पुरानी जान पहचान थी। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना-जाना था। वारदात वाले दिन 14 जुलाई को महिला ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए युवक को बुलाया था। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते केशकली ने पारसनाथ पर पेट्रोल डाल कर माचिस से आग लगा दिया। किसी महिला ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया, जो पुलिस को जांच के दौरान मिला। आग से झुलसे पारसनाथ की मौत हो गई। टीआई विनय सिंह के अनुसार मर्ग जांच के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर केशकली के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
Created On :   9 Dec 2022 5:00 PM IST