युवक ने खाया जहर उपचार के दौरान मौत

The young man ate poison and died during treatment
युवक ने खाया जहर उपचार के दौरान मौत
पन्ना युवक ने खाया जहर उपचार के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोठी टोला निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाब पिता नोनेलाल लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी कोठी टोला थाना बृजपुर के द्वारा 2 अप्रैल की रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी हालत बिगडऩे पर अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी उपचार के दौरान 2 से 3 बजे मौत हो गई। मृतक युवक का आज सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के द्वारा किन कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया है यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 

Created On :   4 April 2022 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story