युवक ने खाया जहर, डायल १०० ने अस्पताल में कराया भर्ती

The young man ate poison, Dial 100 admitted to the hospital
युवक ने खाया जहर, डायल १०० ने अस्पताल में कराया भर्ती
पन्ना युवक ने खाया जहर, डायल १०० ने अस्पताल में कराया भर्ती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम मजगांव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उक्त घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से डायल 100 भोपाल में दिनाँक १८ मई २०२२ को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल 100 स्टाफ  ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 23 वर्ष के युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 100 स्टाफ  द्वारा युवक को परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ पहुँचाया गया जहां उसका समय से उपचार प्रारंभ हो सका। 
 

Created On :   19 May 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story