होर्डिंग टाँग रहे युवक को लगा करंट, 18 फीट ऊँचाई से जमीन पर गिरा, मौत

होर्डिंग टाँग रहे युवक को लगा करंट, 18 फीट ऊँचाई से जमीन पर गिरा, मौत



-गोहलपुर स्थित रद्दी चौकी क्षेत्र में हुआ हृदय विदारक हादसा
डिजिटल डेस्कजबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित रद्दी चौकी के पास रविवार की सुबह करीब 18 फीट ऊँचाई पर चढ़कर होर्डिंग टाँग रहे 18 वर्षीय युवक को हाईटेंशन लाइन का करंट लगा और वह जमीन पर आ गिरा। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जाँच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार आयशा नगर निवासी मो. अतीक अंसारी पिता अयूब अंसारी उम्र 18 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ होर्डिंग बाँधने के लिए रद्दी चौकी पहुँचा था। वहाँ वह पोल पर चढ़कर होर्डिंग बाँध रहा था। इस दौरान उसका हाथ करीब से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करंट का झटका लगते ही मो. अतीक करीब 18 फीट ऊँचाई से धड़ाम से जमीन पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद वहाँ मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद अतीक के साथी उसे मरणासन्न हालत में दमोहनाका स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। वहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया। वहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोहलपुर पुलिस के अनुसार युवक की मौत की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच की जा रही है कि वह किसके कहने पर होर्डिंग बाँधने के लिए पोल पर चढ़ा था। पुलिस ने उसके अन्य साथियों व परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं।

 

Created On :   8 Aug 2021 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story