- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवक बोला पहले बनाने के पैसे दो फिर...
युवक बोला पहले बनाने के पैसे दो फिर तोडऩा मकान
भारी विरोध के कारण टीम लौटी, आसपास के लोग भयभीत, कभी भी गिर सकता है जर्जर मकान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बम्बा देवी मंदिर के सामने घमापुर में एक अति जर्जर मकान है जिसे तोडऩे के लिए नगर निगम की भवन शाखा ने पत्र भी जारी कर दिया है लेकिन भवन स्वामी कार्रवाई नहीं करने दे रहा है। एक युवक निगम की टीम के सामने खड़ा हो जाता है और कहता है कि पहले मकान बनाने के पैसे दो फिर मकान तोडऩा, जबकि आसपास के लोग डरे हुए हैं कि कहीं जर्जर मकान से कोई हादसा न हो जाए। इसे देखते हुए अब निगम की टीम पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने पहुँचेगी। नगर निगम के सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी ने बताया कि द्वारिका प्रसाद मिश्र वार्ड के तहत एक अति जर्जर मकान है। इसे तोडऩे के लिए खुद भवन स्वामी तैयार है और आसपास के लोग भी माँग कर रहे हैं लेकिन किराएदार निगम की टीम को देखते ही ताला लगाकर गायब हो जाता है। स्थानीय लोगों ने माँग की है कि जल्द ही मकान तोड़ा जाए। वहीं बम्बा देवी घमापुर में युवक निगम की टीम को जान से मारने की धमकी देते हुए रुपयों की माँग करता है इसलिए अब यहाँ मंगलवार को पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा जर्जर भवनों को चिन्हत कर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को समझाइश भी दी जा रही है।
Created On :   20 July 2021 2:00 PM IST