- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गेहूँ लोड कर जा रहे थे तुलाई केंद्र...
गेहूँ लोड कर जा रहे थे तुलाई केंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से युवक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित ललपुर में मदन राय के खेत के पास गेहूँ लोड कर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की दबकर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्रैक्टर चालक के बाजू में बैठा उसका 18 वर्षीय भाँजा नीचे गिरा और ट्रॉली की चपेट में आ गया था।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार ललपुर में हुए हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुँची तिलवारा पुलिस को लाल सिंह पटेल निवासी डुडवारा ने बताया कि दोपहर में वह गाँव के उमेश पटेल के ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूँ लोड करके ललपुर तुलाई केन्द्र जा रहा था। ट्रैक्टर चालक के बाजू से उसका भाँजा राजा पटेल बैठा हुआ था। जैसे ही ललपुर ग्राम रोड मदन राय के खेत के पास पहुँचे, ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलटा दिया, जिससे चालक के बाजू में बैठा उसका भाँजा राजा पटेल ट्रैक्टर में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   29 April 2020 2:52 PM IST