- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विवाह में आए युवक पर लाठी-डण्डों से...
विवाह में आए युवक पर लाठी-डण्डों से मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के हीरापुर सकरिया निवासी एक युवक बारात में शामिल होकर विक्रमपुर आया था। तभी उसके साथ रात्रि मे ंकरीब १२ बजे कुछ युवकों द्वारा युवक के ऊपर लाठी-डण्डों से मारपीट करने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गेश पिता बब्लू आदिवासी उम्र १८ वर्ष निवासी हीरापुर सकरिया से बारात में शामिल होकर विक्रमपुर आया हुआ था। रात को करीब १२ बजे कुछ युवकों का विवाद हो रहा था। तभी बीच-बचाव करने दुर्गेश आदिवासी पहुंच गया जो वहीं खडा था। घायल युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीच-बचाव करते समय उक्त तीन से चार युवकों द्वारा मेरे ऊपर लाठी-डण्डों से प्राणघातक हमला कर दिया गया। जिससे मेरे शरीर में काफी चोटें आईं हैं तथा मेरे शरीर में काफी खून भी बह चुका है। ग्रामीणों द्वारा डायल १०० को घटना की सूचना दी गई जिस पर डायल १०० ने मौके पर पहुंचकर घायल के परिजनों को भी सूचित किया गया तथा घायल को लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे जहां पर चिकित्सकों द्वारा भर्ती कर इलाज जारी कर दिया गया है।
Created On :   6 Jun 2022 2:45 PM IST