अधेड के साथ युवकों ने की मारपीट

The youths beat up the middle-aged
अधेड के साथ युवकों ने की मारपीट
पन्ना अधेड के साथ युवकों ने की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी गोपाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र ५० वर्ष को तीन युवकों ने मारपीट करके घायल कर दिया गया। जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार गोपाल सिंह के घर के पास स्थित कुयें में अभिषेक नाम का युवक नहा रहा था। जिसका पानी उसके पास जा रहा था जिसके लिए गोपाल सिंह ने मना कर दिया इस बात से नाराज युवक के साथ पवन रैकवार, रितिक ने पहुंचकर गाली-गलौंच करके घायल कर दिया। घायल हुए गोपाल सिंह को उसकी पत्नि व बच्चे आटो से लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उसे चिकित्सक द्वारा भर्ती कर लिया गया है। 

Created On :   11 March 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story