लम्हेटाघाट में पिकनिक मनाने गए युवकों में एक नदी में डूबा

The youths who went to picnic in Lamhetaghat drowned in a river
लम्हेटाघाट में पिकनिक मनाने गए युवकों में एक नदी में डूबा
लम्हेटाघाट में पिकनिक मनाने गए युवकों में एक नदी में डूबा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित लम्हेटाघाट परमहंस आश्रम के पीछे नर्मदा नदी में पिकनिक मनाने पहुँचे आधा दर्जन युवकों में एक नहाते समय नर्मदा नदी में उठे भँवर में फँसकर डूब गया। साथी को डूबता देख युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया। पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे युवक की तलाश कराई गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर, सुबह फिर उसकी तलाश करेगी। सूत्रों के अनुसार लम्हेटाघाट स्थित आश्रम के पीछे नर्मदा नदी में युवक के डूबने की सूचना पर वहाँ पहुँची पुलिस को दिलीप पटैल निवासी  सगड़ा ने बताया कि वह अपने साथी पड़ोस में रहने वाले मोहित उर्फ मिथुन पटेल, गौरव पटेल, शुभम पटेल, अनिकेत यादव के साथ सुबह साढ़े 10 बजे लम्हेटाघाट परमहंस आश्रम के पीछे पिकनिक मनाने पहुँचा था। दोपहर में सभी नर्मदा घाट किनारे भरता-बाटी बना रहे थे। इस दौरान मोहित उर्फ मिथुन पटैल तैरकर उस पास चला गया, उसके साथ एक अन्य भीम पटैल भी तैरकर उस पार गया था।  तैरकर वापस लौटते समय पानी के भँवर में फँस कर  तेज बहाव में मिथुन डूबने लगा। उसे डूबता देख साथी  भीम पटेल बचाने के लिये गया लेकिन मोहित उर्फ मिथुन उम्र 26 वर्ष निवासी सगड़ा पानी के भँवर में डूब गया। 
ट्टलम्हेटाघाट में पिकनिक मनाने गए युवकों में एक युवक नदी में डूब गया, जिसकी तलाश कराई गयी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। 
-आसिफ इकबाल, टीआई 
 

Created On :   23 May 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story