- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चौबीस घंटे में पांच स्थानों पर हुई...
चौबीस घंटे में पांच स्थानों पर हुई चोरी और लूटपाट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चौबीस घंटे के भीतर पांच स्थानों पर चोरी और लूटपाट की घटनाएं हुईं। नकदी और कीमती माल पर हाथ साफ किया गया है। घटित प्रकरणों को बर्डी, एमआईडीसी, कलमना, वाठोड़ा और हुड़केश्वर थाने में दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। वेस्ट हाईकोर्ट रोड धरमपेठ में बटुकभाई ज्वेलर्स की दुकान है। मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह से डेढ़ बजे के दौरान 30 से 35 वर्षीय महिला दुकान में सोने के आभूषण खरीदने आई थी। इस दौरान दुकान के सेल्स मैनेजर की नजर से बचकर महिला ने 2 लाख 43 हजार 450 रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। महिला के दुकान से बाहर जाने के बाद घटित प्रकरण मैनेजर के ध्यान में आया। तत्काल इसकी सूचना बर्डी पुलिस को दी। बरामद सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी महिला की खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
अलमारी से चुराए गहने
हुड़केश्वर थानांतर्गत कीर्ति नगर निवासी कुसुम हेमराज शिंदेकर (52) है। उसे मकान बेचना है। घर के बाहर बोर्ड भी लगाया है। बोर्ड देखकर मंगलवार की दोपहर साढ़े बारह बजे दो महिलाएं घर देखने के लिए आई थीं। इस दौरान उसमें से एक महिला ने घर देखने के बहाने से कुसुम की नजर से बचकर अलमारी से 74 हजार रुपए के आभूषण चोरी कर लिए।
निर्माण सामग्री चुराई
एमआईडीसी थाना क्षेत्र के गजानन नगर निवासी अनमोल गजभिये (30) है। जगताप ले-आउट में उसकी कंपनी का मेघल का गेस्ट हाउस है। निर्माणकार्य जारी होने से गेस्ट हाउस में शॉवर, वॉल मिक्सर, बेसिंग आदि कुल 1 लाख 21 हजार रुपए का माल कमरे में रखा था, जो मंगलवार को चोरी हो गया।
मोबाइल छीनकर भागे
कलमना क्षेत्र के विजय नगर निवासी चैतराम चामट (42) मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे साइकिल से कहीं जा रहा था। इस दौरान दो आरोपियों ने उसे रोक लिया। 50 रुपए मांगे, रुपए नहीं होने से जेब से पंद्रह सौ रुपए का मोबाइल छीनकर भाग गए। विविध स्थानों पर घटित प्रकरणों को संबंधित थानों में दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
दरवाजा खुला देख घुसा चोर
वाठोड़ा थानांतर्गत जिजामाता नगर निवासी राकेश लक्ष्मनजी मारवाड़े (32) की सांस ने दरवाजा खुला रखा था। जहां से मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में आरोपी ने खुले दरवाजे से घर में प्रवेश किया। डिब्बे में रखे सोने-चांदी के कुल ढाई लाख रुपए के आभूषण चोरी िकए। वाकया परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में हुआ, लेकिन सभी गहरी नींद में होने से िकसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   18 Nov 2021 6:13 PM IST