- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली कंपनी के थाने से रोकी जा...
बिजली कंपनी के थाने से रोकी जा सकेगी चोरी - शहर में विजय नगर, पश्चिम और दक्षिण संभाग में होगी स्थापना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली चोरी रोकने अब विद्युत वितरण कंपनियों का खुद का बिजली थाना होगा और पुलिस बल की तरह इन थानों में स्टाफ होगा। कहीं भी बिजली चोरी का मामला पकड़े जाने पर विद्युत कर्मियों को यहाँ-वहाँ भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि बिजली थाने में प्रकरण दर्ज होगा। ऊर्जा विभाग ने बिजली कंपनियों को पत्र जारी कर सभी जगह बिजली थाना खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के साथ ही जबलपुर शहरी क्षेत्र में स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक चरण में विजय नगर के साथ पश्चिम और दक्षिण संभाग में ये थाने खोले जाएँगे।
निगम को जीएम प्रोजक्ट का प्रभार, प्रद्युमन को एसई बनाया
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर संभाग में पदस्थ संजय निगम (एसई नरसिंहपुर) को जीएम (ग्रामीण प्रोजेक्ट) बनाया गया है। उनके स्थान पर ईई ग्रामीण प्रोजेक्ट प्रद्युमन कुमार अग्रवाल को एसई का प्रभार दिया गया है। पिछले माह आयोजित राजस्व वसूली समीक्षा बैठक में पीएस संजय दुबे ने एसई श्री निगम को हटाने के निर्देश दिए थे। मार्च से लगेंगे स्मार्ट मीटर7 ऊर्जा विभाग ने बिलिंग और रीडिंग सिस्टम में बदलाव करने की तैयारी कर ली है। बिजली विभाग द्वारा मार्च माह से स्मार्ट मीटर लगाए जाएँगे। इन मीटरों में सिम लगी रहेगी, जिसके माध्यम उपभोक्ताओं की रीडिंग विभाग तक पहुँच जाएगी। इस स्थिति में बिजली का जितना उपयोग होगा उतना ही बिल बनेगा।
Created On :   5 Jan 2021 3:47 PM IST