- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिर चमत्कार - भाजपा को दसवीं सीट...
फिर चमत्कार - भाजपा को दसवीं सीट मिली - रिक्त 10 में 5 सीटों पर मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भी भाजपा ने ‘चमत्कार’ कर दिखाया है। विधान परिषद की रिक्त 10 सीटों में से भाजपा ने 5 सीटें जीत ली हैं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी के तीन दलों में से राकांपा व शिवसेना के 2-2 जबकि कांग्रेस का एक ही उम्मीदवार जीत सका। दसवीं सीट पर हुए कड़े मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार प्रसाद लाड ने कांग्रेस के चंद्रकांत हंडोरे को हरा दिया। आश्चर्यजनक बात ये है कि हंडोरे कांग्रेस के पहले उम्मीदवार थे इसके बावजूद उन्हें हार और भाई जगताप को जीत मिली। विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना के वोट टूटे हैं। कांग्रेस के 44 विधायकों में से पार्टी उम्मीदवारों को 41 वोट ही मिले। शिवसेना के 55 विधायकों में से उसके उम्मीदवारों को 52 वोट ही हासिल हो सके। इस तरह कांग्रेस-शिवसेना के तीन-तीन वोट टूटे हैं जबकि राकांपा को अपने 51 विधायकों के अलावा अन्य 6 वोट मिले हैं।
फडणवीस का जलवा बरकरार
राज्यसभा चुनाव में सत्ताधारी दलों को पटखनी देने के बाद विधान परिषद चुनाव में भी विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा का जलवा कायम रहा। फडणवीस ने दावा किया कि पार्टी के 106 विधायक होने के बावजूद इस चुनाव में भाजपा को कुल 134 वोट मिले हैं। इससे पहले हाल ही हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा को 123 वोट मिले थे। जिनकी बदौलत भाजपा तीन सीटें जीतने में कामयाब रही थी।
सबसे पहले जीते खडसे, समर्थकों ने मनाया जश्न
सोमवार को दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि भाजपा छोड़कर राकांपा का दामन थामने वाले खडसे का खेल खराब हो सकता है लेकिन वे सबसे पहले जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार रहे। उनकी जीत की खबर मिलते ही विधानभवन के बाहर जुटे खडसे समर्थकों ने जोरदार खुशी का इजहार किया। कई समर्थक तरबूज लेकर विधानभवन पहुंचे थे।
निंबालकर और खापरे को मिले मत पर आपत्ति राकांपा-भाजपा का एक-एक वोट अवैध घोषित
भाजपा के पोलिंग एजेंट आशीष शेलार ने राकांपा उम्मीदवार रामराजे नाईक-निंबालकर को मिले एक वोट में मतपत्र पर ओवर राइटिंग को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। आघाड़ी की ओर से भी भाजपा उम्मीदवार उमा खापरे के एक वोट को लेकर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने आघाड़ी और भाजपा दोनों पक्षों का एक-एक वोट अवैध घोषित कर दिया।
कांग्रेस का आरोप- भाजपा के लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक ने गोपनीयता भंग की
विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। इसमें विधानसभा के 285 विधायकों ने मतदान किया। 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के रमेश लटके का निधन हो गया है जबकि जेल में बंद राकांपा के नवाब मलिक और अनिल देशमुख को मतदान की अनुमति नहीं मिल सकी थी। शाम 5 बजे शुरू होने वाली मतगणना से पहले कांग्रेस ने भाजपा के लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक के मतदान को लेकर गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया। हालांकि, निर्वाचन अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की। आयोग ने आरोपों में तथ्य नहीं होने के चलते मतगणना शुरू करने का आदेश दिया। इसके बाद दो घंटे की देरी से मतगणना शुरू हो सकी।
फर्जी मामले में फंसाकर गिरफ्तार किया जा सकता था इसलिए मैं मुंबई से बाहर था : राणा
हनुमान चालीसा लेकर मतदान करने विधानभवन पहुंचे अमरावती की बडनेरा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा, ‘मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही थी। मतदान से रोकने के लिए फर्जी मामले में फंसाकर मुझे गिरफ्तार किया जा सकता था इसलिए मैं दो दिन से मुंबई से बाहर था। वोट देने के लिए आज ही मुंबई पहुंचा।’
देशमुख-मलिक को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली मतदान की अनुमति
विधान परिषद चुनाव में वोटिंग के लिए जेल से रिहाई की मांग पर राकांपा विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस सुधांशु धूलिया की अवकाश पीठ ने सोमवार को विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों नेताओं को जेल से अस्थाई रूप से रिहा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे पहले अस्थाई रिहाई देने की मांग को लेकर देशमुख-मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 17 जून को राहत देने से इनकार कर दिया था।
कांग्रेस विधायक दल के नेता व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात के मुताबिक हमारी पार्टी के कुछ वोट टूटे हैं। हमें आत्म परीक्षण की जरूरत है। सरकार के तौर पर भी हमें विचार करने की जरूरत है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के मैंने पहले ही कहा था कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के बीच बेहद नाराजगी है। हमारे पांचों उम्मीदवारों की जीत महाराष्ट्र में परिर्वतन ही आहट है।
Created On :   21 Jun 2022 11:56 AM IST