डोभा ग्राम में पानी की भारी किल्लत रात-रात भर जाग रही महिलाएं

There is a severe shortage of water in Dobha village, women are awake all night
डोभा ग्राम में पानी की भारी किल्लत रात-रात भर जाग रही महिलाएं
पन्ना डोभा ग्राम में पानी की भारी किल्लत रात-रात भर जाग रही महिलाएं

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से जो खबरें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पानी के लिए गांव की महिलाओं एवं पुरुषों को रात-रात भर जागकर पानी भरना पड़ रहा ह।ै कई ग्रामों में तो स्थिति यह है जहां पर यदि बोरवेल पानी नहीं दे पा रहा है तो उनको गांव से काफी दूर पानी लेने के लिए जाना पड़ रहा है। रैपुरा तहसील की ग्राम पंचायत नाहर हरदुआ के डोभा ग्राम में पेयजल संकट गहरा गया है। यहां की स्थिति यह है की रात-रात भर जाग कर महिलाएं उपलब्ध एक ही बोरवेल से पानी पर पूरी तरह से निर्भर है लेकिन वह भी बहुत कम पानी दे पा रहा है। हालात यह है कि आधे घंटे में 1-2 डिब्बे ही पानी देकर वह बंद हो जाता है। महिलाओं ने संवाददाता से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत के ऊपर उदासीनता का आरोप लगाया है और कहा है कि जब काफी बार इस पेयजल समस्या के बारे में उनसे बात की गई और जब उन्होंने इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की तब गांव के लोगों ने आपस में चंदा एकत्रित करके उसमें मशीन डलवाई है लेकिन उसके बाद भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। महिलाओं ने यह भी बताया कि पूरी रात-रात भर यहां पर बैठकर पानी भरकर घर तक ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और गांव से 1 किलोमीटर पहले कोई पानी की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते वहां पर एक कुआं है जहां से पानी लाना पड़ रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नलजल योजना काफी मात्रा में ठप्प पड़ी हुई है और इसी के चलते यह गांव-गांव में हालात निर्मित हो रहे हैं एक तरफ  शासन टोटियों के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर गर्मियों के दिनों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। संबंधित ग्राम पंचायतों को पेयजल की व्यवस्था हेतु टैंकर आदि से सप्लाई करना चाहिए तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भी बंद पड़ी नलजल योजना एवं खराब पड़े हैंडपंपों को तत्काल सुधार कार्य करवाया जाना चाहिए जिससे इस समस्या से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निजात मिल सके।


 

Created On :   17 May 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story