समेकित कृषि में है रोजगार की अपार संभावना: बलवीर सिंह

There is immense potential for employment in integrated agriculture: Balveer Singh
समेकित कृषि में है रोजगार की अपार संभावना: बलवीर सिंह
पन्ना समेकित कृषि में है रोजगार की अपार संभावना: बलवीर सिंह

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। बलबीर सिंह पिता सुन्दर सिंह उम्र 39 वर्ष की दस बीघे की जमीन युवा किसानों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगी। उसकी नींव जिले के युवा उद्यान विकास अधिकारी संजीत बागरी के मार्गदर्शन एवं पंचायत के सहयोग से हो चुकी है। बलवीर सीमांत किसान श्रेणी में आते है। पहले ये पलायन कर सूरत में एक प्राईवेट कम्पनी में टेक्सटाइल एजेंट का काम करते थे। कोरोना काल में गांव वापिस लौटकर आये माता-पिता की तबीयत खराब होने मां को पैरालासिस हो गया तो बलवीर ने मां की सेवा का निर्णय लिया। कोराना काल में ही पिताजी का स्वर्गवास भी हो गया जिससे बलवीर के सामने बहुत बडी आफत आ गई लेकिन हिम्मत नही हारी वह गांव में काम के अवसर तलाशने लगे एवं मोबाईल से कुछ जानकारी जुटाने लगे। खेती उन्हें अच्छी लगी उसी को समझने में लग गये। अब वे गांव छोडकर कही नही जा सकते इस निर्णय पर आ गये। बलवीर कृषि संकाय से बारहवी पास है पिता एवं माता की बीमारी के कारणो की खोज में डाक्टरों ने बताया की पोषण की कमी एवं खाद पदार्थ शुद्व मिले इस सलाह से स्वयं फल, सब्जी एवं मछली उत्पादन करने की बात मन में आ गयी। नौकरी की आशा छोंड वैज्ञानिको एवं समेकित खेती की जानकारी जुटाने विनीत कृषि फार्म एवं अपने बारहवी तक साथ पढने वाले साथी संजीत बागरी के मार्गदर्शन में खेती करने की ठान ली। खेती करने की कई तकनीक सीखकर अब उसको जमीन में उतारने का काम वर्ष 2021-22 में शुरू किया है। अभी आम, आंवला एवं केले लगा चुके है।

Created On :   5 Sept 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story