एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में नहीं हैं पानी की व्यवस्था

There is no water system in the Integrated Child Development Project office
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में नहीं हैं पानी की व्यवस्था
पन्ना एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में नहीं हैं पानी की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन की जिम्मेदारी का निर्वहन करने व शासन के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन करने वाले एकीकृत बाल विकास परियोजना में पानी की कोई व्यवस्था न होने के चलते अधिकारी व कर्मचारी भीषण गर्मी में तपन के बीच काम करने के लिए मजबूर हैं। शहर के जनपद पंचायत कार्यालय से सटे हुए परियोजना कार्यालय में कई वर्षों से पाीन का प्रबंध नहीं हैं। यहां पर नगर पालिका परिषद के सप्लाई नल का कनेक्शन था लेकिन उस पाईपलाईन से पानी न पहुंचने के कारण कई बार विभागीय स्तर से प्रयास किए गए लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे बगैर पानी दिए नगर पालिका के जलकर की राशि बढती गई। जब पानी की समस्या को देखते हुए परियोजना कार्यालय में नवीन कनेक्शन का प्रयास किया गया तो नगर पालिका पुराने बकाया राशि के चलते कनेक्शन देने से मना कर दिया। इस कार्यालय के हालात यह हैं कि ग्रामीण क्षेत्र से अपने विभागीय कार्य से पहुंचने वाले आंगनबाडी कार्यकर्ता यहां की बाथरूम तक का उपयोग इसीलिए नहीं कर सकतीं हैं क्योंकि यहां पर पानी ही नहीं हैं। इससे उनको निस्तार के लिए खुले में जाने के लिए मजबूर होना पडता है। सिंगल स्टोरी बना यह कार्यालय गर्मी के दिनों में यहां के कर्मचारियों को परेशान कर रहा है। ऐसा नहीं हैं कि परियोजना कार्यालय की परेशानी के बारे में वरिष्ठ अधिकारी अंजान हैं लेकिन ऐसे कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं कि इस विकराल समस्या से निजात दिलाई जा सके। 
परिसर में लगे वृक्ष न सूखें इसीलिए साहब घर से लाते हैं पानी
परियोजना कार्यालय के सामने से निकलते वक्त जब यहां पर पदस्थ परियोजना अधिकारी के ऊपर नजर पडी तो वह परिसर में लगे वृक्षों में पानी डाल रहे थे तब चर्चा के दौरान परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा ने बतलाया कि यहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। परिसर के अंदर जितने भी वृक्ष लगे हैं यदि उनको पानी नहीं मिलेगा तो वह सूख जायेंगे। इसीलिए अपने घर से पीने के लिए व पेड में डालने के लिए पानी लाते हैं। 


 

Created On :   15 April 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story