लॉकडाउन बढ़ने पर जीवनावश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति हो - नितिन राउत

There should be regular supply of essential commodities when lockdown increases - Raut
लॉकडाउन बढ़ने पर जीवनावश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति हो - नितिन राउत
लॉकडाउन बढ़ने पर जीवनावश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति हो - नितिन राउत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है। आने वाले दिन चुनौती भरे हैं। नागरिकों को जीवनावश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति हो, विस्थापित बेघर व मजदूर व्यक्ति के निवास और भोजन की व्यवस्था करने की दृष्टि से प्रशासन प्रारूप तैयार करें। यह निर्देश पालकमंत्री डॉ. नितिन राउत ने दिए। किराना, सब्जीभाजी, दूध, दवा, स्वास्थ्य सेवा और कम्युनिटी किचन बाबत प्रारूप में प्राथमिकता से शामिल करें। लॉकडाउन बढ़ने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री ने विविध विषयों की समीक्षा की। बैठक में मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे, पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नीलेश भरणे, पुलिस आयुक्त श्वेता खेडकर, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुजल मित्रा व अन्य उपस्थित थे। पालकमंत्री डॉ. राऊत ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से नागरिकों के जीवनावश्यक वस्तुओं की मांग बढ़ेगी। इस परिस्थिति में प्रशासन जीवनावश्यक वस्तु उपलब्ध कराकर देने के लिए तत्काल नियोजन करें। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि कॉटन मार्केट और कलमना मार्केट में सब्जी बिक्री पूरी तरह बंद है। लेकिन प्याज, बटाटा, लसून व मिर्ची की बिक्री चालू रहेगी।

जिनके पास राशन-आधार कार्ड नहीं, उन्हें कीट दें

पालकमंत्री ने कहा कि जिनके पारस आधारकार्ड है, लेकिन राशन कार्ड नहीं और जिनके पास दोनों कार्ड नहीं है, ऐसे नागरिकों को किराना की कीट देने बाबत नियोजन करें। ग्रामीण क्षेत्र में किराना अनाज कीट वितरण का काम योग्य पद्धति से शुरू है। शहर में वितरण का नियोजन आवश्यक है। लॉकडाउन बढ़ने से नागरिकों की आर्थिक परेशानी बढ़ेगी। इसे ध्यान में रखकर भोजन की व्यवस्था बड़े पैमाने पर करनी होगी। इसके लिए कम्युनिटी कीचन बाबत प्रारूप तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि निधि उपलब्ध कराई जाएगी।

विधायक निधि से 50-50 लाख देने के लिए पत्र

पालकमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगने वाली वैद्यकीय साधन देने के लिए विधायक निधि से 50-50 लाख की निधि देने बाबत सभी विधायकों को पत्र लिखे। आपदा से लड़ने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर उपाययोजना व नियोजन किया जाए। मेयो व मेडिकल में मनुष्य बल की कमी न हो, इसकी सावधानी बरते। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने बताया कि शहर में काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क, हाथमोजे व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए है। शहर में नागरिकों का सर्वेक्षण करने के लिए 170 टीम नियुक्त की गई है। वरिष्ठ नागरिकों का सर्वेक्षण पूरा हो गया है। उन्हें स्वास्थ्य संबंध में मार्गदर्शन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि माफसु स्थित प्रयोगशाला को मान्यता मिल गई है। वह जल्द शुरू होगी।

राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वे कराएं,भाजपा ने जिलाधिकारी से की मांग

जीवनावश्यक वस्तु की किसी को कमी नहीं होना चाहिए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें भी सरकार से सहायता मिले। राशनकार्ड विहीन नागरिकों का सर्वे कर सूची तैयार की जाए। भाजपा ने यह मांग की है। पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि जरुरतमंदों को जीवनावश्यक वस्तुओं का कीट जल्द दिया जाना चाहिए। पदाधिकारियों में विधानपरिषद सदस्य अनिल सोले, गिरीश व्यास, नागाे गाणार, भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, ग्रामीण के अध्यक्ष अरविंद गजभियेे शामिल थे।
 

इन्होंने लिया 10 हजार परिवार को जीवनावश्यक सामग्री वितरण का संकल्प

उधर मातोश्री प्रभा बहुउद्देशीय सेवा संस्था, सालवा कुही के अध्यक्ष प्रमोद घरडे, उमरेड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रयासरत कोराेना योद्धाओं की मदद में अग्रसर हैं। अपने मित्र परिवार के साथ कोरोना माहमारी से जूझ रहे लगभग 10 हजार परिवार तक जीवनावश्यक साहित्य वितरित करने का संकल्प घरडे ने लिया। इसके तहत सोमवार 13 अप्रैल को पुलिस उपविभागीय, तहसील, स्वास्थ्य, नगरपरिषद कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क,सैनिटाइजर, हैंड ग्ल्ब्स व अन्य साहित्य का वितरण किया। इस अवसर पर नगराध्यक्ष विजयलक्ष्मी भदौरिया, मुख्याधिकारी राजेश भगत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पोर्णिमा तावरे, उपविभागीय अधिकारी झीरवाल, तहसीलदार प्रमोद कदम , राकांपा अध्यक्ष राजू राऊत, भाजपा नेता आनंद राऊत, रूपचंद्र कडू, दिलीप सोनटक्के, संजय वाघमारे, पुलिस निरीक्षक विलास काले व नगर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। उसी प्रकार भिवापुर, कुही के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिये आवश्यक साहित्य का वितरण किया गया। भास्कर से चर्चा के दौरान घरडे ने बताया कि, अभी तक उनका संकल्प पूरा नहीं हुआ है,अपने मित्र परिवार के साथ मिलकर जल्द ही लक्ष्य अवश्य पूरा करूंगा।

Created On :   16 April 2020 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story