दूध बिक्री में न हो किसी तरह की अड़चन, मंत्री केदार ने दिया पाउडर-पनीर-घी बनाने पर जोर

There should not be any hindrance in selling milk - Minister Kedar
दूध बिक्री में न हो किसी तरह की अड़चन, मंत्री केदार ने दिया पाउडर-पनीर-घी बनाने पर जोर
दूध बिक्री में न हो किसी तरह की अड़चन, मंत्री केदार ने दिया पाउडर-पनीर-घी बनाने पर जोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट में दूध उत्पादकों पर भी सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। दूध बिक्री की बड़ी समस्या है। दूध उत्पादक परेशान है। पालतू पशुओं के लिए चारा की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इन सारे मामलों पर चर्चा के बाद दुग्ध उत्पादन व पशुपालन मंत्री सुनील केदार ने आवश्यक उपाययोजना के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दूध बिक्री में किसी तरह की अड़चन नहीं होना चाहिए। दूध से पाऊडर, पनीर, घी आदि बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। कोरोना को लेकर उद्योग व्यापार बंद है। खेती के काम के लिए लाकडाउन के नियमों में शिथिलता है लेकिन सभी दुकानें व संस्थाएं बंद होने से दूध उत्पादक किसान परेशान हैं।

Created On :   16 April 2020 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story