- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रेडक्रॉस चुनाव में जमकर हुआ हंगामा,...
रेडक्रॉस चुनाव में जमकर हुआ हंगामा, सत्ता दल के दबाव में पक्षपात का आरोप
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला रेडक्रास सोसायटी की वार्षिक आमसभा का आयोजन आज पॉलिटेक्निक कालेज पन्ना में किया गया। इसकी विधिवत सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की गई थी। बड़ी संख्या में रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य भी चुनाव में हिस्सा लेने पहुंचे पर आज चुनाव नहीं हो सका। जिस पर जमकर हंगामा हुआ निर्वाचन कराए जाने की मांग पर अड़े 200 से अधिक सदस्यों ने प्रशासन पर सत्ताधारी दल के दबाव में पक्षपात पूर्ण व्यवहार अपनाते हुए जबरदस्ती निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित करने के आरोप लगाए हैं। रेडक्रास सोसाईटी के आजीवन सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पूर्व मंत्री मुकेश नायक के गुट का दबदबा था हमारे सदस्य 95 फ़ीसदी से अधिक वोट लेकर जीतने वाले थे इस कारण सत्ता का दुरुपयोग कर पूर्व से तय की गई आम सभा के फैसले पर प्रशासन ने दबाव बनाकर अन्याय किया है जो कोई भी सदस्य बर्दाश्त नहीं करेगा।
दरअसल आज पॉलिटेक्निक सभागार में करीब 11 बजे रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष कलेक्टर पन्ना के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम जे.पी. धुर्वे, सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी ने पीठासीन मंच पर बैठकर विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की तभी उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पर हांथ उठाकर ध्वनि मत से कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री मुकेश नायक को रेडक्रॉस सोसाइटी का प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित करने की सहमति दी और इसे ध्वनि मत से पारित भी कर दिया है। मुकेश नायक के विरोध में कोई प्रत्याशी नहीं आया तभी एडीएम ने मुकेश नायक को अनुपस्थित बताकर उनकी उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया। जिस पर आमसभा में संशय और भ्रम की स्थिति निर्मित होने लगी तभी अधिकांश सदस्य केदार कुररिया को राज्य प्रतिनिधि बनाने की सहमति देने लगे। इसी बीच भाजपा नेता रामअवतार उर्फ बब्लू पाठक पहुंचेे और वे लिखित में अपनी उम्मीदवारी जताकर फार्म जमा कर देते हैं तभी केदारपुर कुररिया भी अपना फार्म जमा करते है और तीसरा फार्म माखन पटेल का जमा होता है। दोपहर ०१:30 बजे तक फार्म वापसी का समय नियत किया गया था।
दोपहर ०२ बजे से 3:30 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित था तभी माखन पटेल अपना नामांकन वापस ले लेते हैं और रामअवतार पाठक उर्फ बबलू एवं केदार कुररिया दो ही उम्मीदवार बचते हैं। उपस्थित सदस्यों के बीच पूर्व मंत्री मुकेश नायक गुट यानी केदार कुररिया का अच्छा दबदबा होता है। अधिकांश सदस्य उन्हीं के समर्थन में वोट करने वाले थे। लिहाजा वोटिंग प्रारंभ करने के बजाय आपत्ति लगाई जाती है। जबकि नियमानुसार पहले स्कूटनी के समय आपत्ति होनी चाहिए परंतु प्रशासन द्वारा मतदान निरस्त कर चुनाव स्थगित कर दिया जाता है जिससे जिससे हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। वहां मौजूद समस्त सदस्य चुनाव कराने के पक्ष में थे। भाजपा नेता रामअवतार पाठक सूचना न देने की बात कहकर चुनाव टलवाना चाहते थे। अंतत: प्रशासन ने चुनाव टाल दिए जिससे सभी उपस्थित सदस्य हंगामा करने लगे और जमकर नारेबाजी की गई। पॉलिटेक्निक कालेज से बाहर जा रहे एडीएम और एसडीएम को नारेबाजी कर रहे सदस्यों ने घेर लिया और बाहर नहीं जाने दिया जबकि एडीएम मार्गदर्शन लेने की बात कर रहे थे।
हंगामा बढ़ता देख प्रशासन ने गंभीरता दिखाई एडीएम और एसडीएम वहीं रुक गए और वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के बाद अंतत: चुनाव स्थगित कर दिया गया। जिससे उपस्थित सभी सदस्यों में भारी नाराजगी देखी गई। इसी बीच रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी ने कहा की मतदान प्रारंभ करने के पूर्व सत्ता पक्ष के दबाव में चुनाव टालना अन्याय है जबकि फार्म में ही स्पष्ट लिखा था कि परिचय पत्र दिखाया जाए फार्म में साथ में आईडी जमा करना अनिवार्य नहीं था। प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है हम लोग ऐसे व्यवहार से दुखी हैं श्री द्विवेदी ने कहा कि भारी बहुमत से हमारी जीत पक्की थी। हम इसका उचित मंच पर कानूनी विरोध करेंगे। वही प्रत्याशी केदार कुररिया ने कहा कि यह भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासन अन्याय कर रहा है आज जब ढाई सौ से अधिक सदस्य मौजूद थे तो कैसे कह सकते हैं कि सूचना नहीं दी गई।
जबकि सार्वजनिक रूप से आम सभा का समाचार पत्रों में प्रकाशन भी हुआ था। हमारे विरोधी प्रत्याशी बुरी तरह हारने वाले थे इसलिए सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव डाले गए हैं जो गलत है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में दूसरे प्रत्याशी एवं भाजपा नेता रामअवतार बब्लू पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। उनके द्वारा कहा गया कि मुझे इस संबध में कुछ नहीं कहना जबकि उन्होंने आपत्ति लगाई थी कि आवेदन फार्म के साथ आईडी अर्थात परिचय पत्र की प्रति नहीं लगाई गई है। उन्हीं की आपत्ति के बाद मतदान प्रारंभ नहीं हो सका था जबकि स्कू्रटनी के दौरान ऐसी कोई आपत्ति नहीं थी न ही फार्म रिजेक्ट किया गया। वहीं निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम जे.पी. धुर्वे ने बताया कि आपत्ति आई थी कि सभी सदस्यों को सूचना नहीं दी गई लिहाजा निर्वाचन स्थगित किया जाता है। श्री धुर्वे ने बताया रेडक्रास के निर्वाचन की कोई गाइडलाइन भी नहीं है अब समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर आगे कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सच है कि दो लोगों की उम्मीदवारी मानी गई थी।
कांग्रेसियों ने किया जमकर हंगामा
वहीं कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता मुकेश नायक समर्थक बड़ी संख्या में इस निर्वाचन में भाग लेने आए थे। वह सभी लोग श्री नायक को निर्विरोध रेडक्रॉस का जिला से राज्य प्रतिनिधि बनाना चाहते थे पर प्रशासन द्वारा निर्वाचन रोक देने से जमकर नारेबाजी की गई। प्रशासन और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे और ०3:30 बजे तक पॉलिटेक्निक में हंगामा होता रहा। जब एडीएम ने लिखित आदेश जारी कर आपत्तियां ग्रहण की और पावती दी तब कहीं नाराज सदस्यगण शांत हुए। ६
भाजपा ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती
ककरहटी नि.प्र्.। 12 जनवरी को हनुमानगढ़ी प्रांगण ककरहटी में दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल के समस्त युवा कार्यकर्ताओं ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्र का शुभारंभ किया गया एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर अनेक युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ककरहटी मंडल के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   15 Jan 2022 11:07 AM IST