पार्क में दिन-दहाड़े जमा था जुआ का फड़

There was gambling in the park in broad daylight
पार्क में दिन-दहाड़े जमा था जुआ का फड़
पार्क में दिन-दहाड़े जमा था जुआ का फड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित पार्क में दिन-दहाड़े जुआ फड़ जमा होने की सूचना पर घेराबंदी कर छापा मारा और वहाँ जुआ खेल रहे 5 जुआडिय़ों को पकड़कर उनके पास से 92 हजार नकदी व 5 मोबाइल जब्त किए हैं। पकड़े गये जुआडिय़ों को थाने लाकर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एमआईजी 16 के सामने स्थित चिल्ड्रन पार्क में जुए का फड़ जमा होने की सूचना पर थाने के स्टाफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापा मारा और पार्क के अंदर जुआ खेल रहे गुरूमीत सिंह, राकेश पटैल, हरजीतसिंह, , नीलेश सोनी, भागीरथ रजक उर्फ राहुल को पकड़कर उनकी तलाशी लेते हुए 91 हजार 900 रुपये व सभी के मोबाइल जब्त किए गये। फड़ पकडऩे में टीआई के साथ एएसआई विश्वकर्मा, टेकचंद शर्मा,  नितिन मिश्रा, अतुल गर्ग, महेश कहार, अमित दुबे आदि मौजूद थे।

Created On :   27 Aug 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story