कटनी से लाकर बेच रहे थे शराब, तीन गिरफ्तार

They were selling liquor from Katni, three arrested
कटनी से लाकर बेच रहे थे शराब, तीन गिरफ्तार
कटनी से लाकर बेच रहे थे शराब, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर पुलिस ने सिल्वर कलर की एक मारुति स्विफ्ट  क्रमांक एमपी 20 सीएफ 5650 के सवारों से 42 हजार रुपये से अधिक की शराब जब्त की है। शराब की पेटियों से भरी कार को महावीर कॉलोनी हाथीताल से पकड़ा गया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कटनी हनुमानगंज के हैड पोस्ट ऑफिस के सामने रहने वाले राजेश बजाज उर्फ बाबू , गोहलपुर अहमद नगर के मो. इकबाल एवं फूटाताल निवासी सुमित यादव शामिल हैं। उक्त लोग कटनी से सस्ती शराब लाकर जबलपुर में बेच रहे थे।  टीआई सारिका पांडे के अनुसार इनके पास से 7 पेटी शराब जब्त की गई है।
बाइक चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
मझौली पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की बाइक जब्त की है। काकरदेही निवासी राकेश कोल 32 वर्षीय ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके घर के सामने से बाइक क्रमांक एमपी 20 एनडी 7508 को अज्ञात चोर ले गए हैं। पुलिस ने दबिश देकर उसी दिन रात में काकरदेही निवासी इंदल चौधरी, दिलीप चौधरी एवं राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया, तीनों घटना दिनांक से घर से फरार थे। पूछताछ करने पर तीनों ने उक्त बाइक चुराना स्वीकार किया और बताया कि बाइक बेचने के लिये वे जबलपुर गये थे, लेकिन सौदा नहीं हो पाने के कारण वापस आ रहे थे। रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर बरझैया तिराहे पर बाइक छोड़ दी थी। चोरी गई बाइक जब्त कर ली गई है।
 

Created On :   4 July 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story