अजयगढ के उदयपुर में चोरों ने मचाया कोहराम

Thieves created chaos in Udaipurs Ajaygarh
अजयगढ के उदयपुर में चोरों ने मचाया कोहराम
पन्ना अजयगढ के उदयपुर में चोरों ने मचाया कोहराम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्रांतर्गत बीरा चौकी के उदयपुर ग्राम में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शातिर चोरों ने लोगों की नींद हराम कर दी है। चोरी की हो रही वारदातों से भयभीत लोग गांव छोडने लगे हैं। दो माह पूर्व जनवरी माह में गांव में स्थानीय वांशिदे हल्के दुबे के घर में घुसे चोरों द्वारा लाखों रूपए सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। वहीं इसी बीच ०२-०३ मार्च की दरिम्यानी रात्रि में शातिर चोरों द्वारा गांव में ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंचायत में निवासरत पंचायत सचिव के अलावा गांव के पाल मोहल्ला में दो घरों में घुसकर चोरियों की वारदात को अंजाम देते हुए सनसनी फैला दी है। एक ही रात में गांव में चोरी की जो वारदातें सामने आईं हैं उनके अनुसार पंचायत सचिव धर्मराज दुबे पिता रूपनारायण दुबे अपने घर के कमरे में रात्रि साढे १२ बजे के बाद सो गए। उनके अलावा घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। घर के पीछे से दाखिल हुए अज्ञात चोरों द्वारा घर के जिस कमरे में सो रहे थे उस कमरे की सटकनी बाहर से लगा ली तथा घर के दूसरे कमरे जिसमें पलंग पेटी और गोदरेज की अलमारी रखी हुई थी। पलंग पेटी को खोलकर खंगाला गया और उसके साथ गोदरेज की अलमारी को तोडते हुए गोदरेज की अलमारी के अंदर रखे श्री दुबे की पत्नि के सोने की दो नग अंगूठी लगभग आधा तौला, झुमकी डेढ तौला तथा दस हजार रूपए नगदी रकम की चोरी की गई इसके साथ ही स्टील के डिब्बे में रखा देशी घी भी ले गए। चोरों द्वारा रखे सूटकेश भी खंगाला गया पंचायत सचिव श्री दुबे जब सुबह लगभग पांच बजे उठे और उनके द्वारा बाहर से सिटकनी बंद होने पर अपने परिवार के लोगों को फोन करके बुलाया और देखा तो घर में हो चुकी चोरी की पूरी वारदात सामने आई। गांव में चोरी की दूसरी वारदात पंचायत सचिव श्री दुबे के घर से कुछ ही दूर ग्राम पंचायत के सरपंच देवेन्द्र दुबे पिता रमानंद दुबे के सूने घर में घुसकर चोरों ने धावा बोला। जहां पर एक कमरे का तोडकर घुसे चोर मेडिकल की दवाईयां ले गए। घर में घुसे चोरों द्वारा अन्य दो कमरों का ताला तोडने की कोशिश की गई परंतु ताले अधिक मजबूत होने की वजह से वह कामयाब नहीं हो सके। गांव में ही रात में चोरी की तीसरी वारदात लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित पाल मोहल्ला में घटित हुई जहां पर चुन्नू पाल पिता आसरे पाल के घर मुख्य दरवाजे के अंदर हांथ से सांकर खोलकर घुसे चोरों द्वारा चुन्नू पाल के कमरे का ताला तोडा गया और उसके घर के अंदर समान को खंगालते हुए मिली अलमारी की चाबी से अलमारी खोलकर मंगलसूत्र, करघटा, चांदी की पायलें, सोने के टॉप्स, हॉय आदि समान की चोरी की गई। चौथी वारदात उसी घर के समीप पाल मोहल्ले में ही चुनवाद पाल पिता कलुआ पाल के घर में घुसकर चोरों द्वारा की गई जिसमें कटर से कमरे में लगा ताला तोडकर पलंग पेटी का समान खुदबुर्द किया गया तथा बक्शे में रखे कुलुआ पाल की दो बहुओं के सोने-चांदी के जेवर जिनमें दो करघटा, दो बडी पायल, दो मंगलसूत्र तथा दो बेंदी तथा लगभग चार हजार रूपए की नगद रकम चोरी की गई। सुबह जब एक के बाद एक घरों में चोरी की घटनायें सामने आईं तो पूरे गांव में हडकम्प मच गया। 
घर में घुसे चोर को पकड रही महिला के साथ मारपीट
ग्राम उदयपुर में घटित हुए चोरियों के घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार अज्ञात चोर जब चुनाव पिता कुलुआ पाल के घर चोरी करके निकल रहे थे उसी दौरान जागी घर की एक महिला द्वारा उनमें से एक को पकड लिया गया। महिला ने एक चोर को पकडा तो अन्य चोरों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई जिससे वह घबरा गई और चोर भाग गए। जनचर्चा  के माध्यम से जानकारी सामने आई है कि रात्रि में चोरी की वारदात करने के बाद जब चोर नदीं की ओर जा रहे थे तो सुबह लगभग चार बजे गांव की एक महिला द्वारा दूर से उन्हें देखा गया जिनकी संख्या ०४ बताई जा रही है। चोर नदीं की ओर समान के साथ भाग गए। स्थानीय ग्रामवासियों से मिली जानकारी केक अनुसार गांव में चोरियों का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। दिसम्बर माह में हनुमान जी के मंदिर की दानपेट टूट गई थी। इसके साथ ही गांव के भोला पाल के यहां भी पूर्व में चोर घुसे थे किंतु उसके जगाने की वजह से वह वारदात को अंजाम नहीं दे सके।
वारदातों के खुलासे को लेकर गंभीर नहीं पुलिस
उदयपुर गांव में चोरों को लेकर दहशत बनीं हुई है। पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वारदातों के खुलासे तथा त्वरित विवेचना कार्यवाही को लेकर पुलिस गंभीरता के साथ काम नहीं कर रही है जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं और पूरे गांव में चोरों को लेकर दहशत बनीं हुई है। 

Created On :   4 March 2022 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story