- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोरों ने एक्सेस उड़ाई, डिक्की में...
चोरों ने एक्सेस उड़ाई, डिक्की में थे दो लाख
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित लिंक रोड के पास विगत 3 अप्रैल को एक्सेस सवार व्यक्ति सब्जी लेने रुका और पलक झपकते ही उसकी एक्सिस गायब हो गई। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। सूत्रों के अनुसार आलोक नगर अधारताल निवासी दीपक राजानी ने 3 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी एक्सिस गाड़ी क्रमांक एमपी 20 एससी 8653 से लिंक रोड से लौट रहा था। रास्ते में वाहन खड़ा कर सब्जी लेने रुका था और चाबी गाड़ी में ही लगी थी। सब्जी खरीदने के बाद देखा तो गाड़ी गायब थी। गाड़ी की डिक्की में दो लाख रुपए नकदी रखे हुए थे। इस घटना को एसपी अमित िसंह ने गंभीरता से लेते हुए जाँच के लिए थाने व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया था। एमएलबी चौराहे पर अजीत पटैल व उसके साथी गोलू उर्फ विजय पटैल को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने एक अन्य साथी सुधीर ठाकुर के साथ मिलकर एक्सिस चोरी करना कबूल किया।
Created On :   10 April 2020 2:21 PM IST