- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एलआईसी एजेंट के घर से 15 तोला सोना...
एलआईसी एजेंट के घर से 15 तोला सोना और 8 लाख नकदी ले गए चोर
गोहलपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर में वारदात से दहशत, आए दिन हो रहीं घटनाएँ, नागरिक भयभीत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरी की वारदातों से लोग दहशत में हैं और इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने एलआईसी एजेंट के सूने घर का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गृहस्वामी के अनुसार चोर 15 तोला सोना व 8 लाख नकदी ले गये हैं। चोरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है। पुलिस के अनुसार त्रिमूर्ति नगर निवासी पंकज अग्रवाल ने बताया कि वह एलआईसी एजेंट हैं। विगत 15 जुलाई को घर में ताला लगाकर सपरिवार बिरसिंहपुर पाली एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। रविवार की रात वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे सोने-चाँदी के जेवर व नकदी करीब 8 लाख रुपये गायब थे। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरे खँगाले जिसमें चोर नजर आ रहे हैं उस आधार पर पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी है।
हो चुकी हैं कई घटनाएँ
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि त्रिमूर्ति नगर, कृष्णा कॉलोनी, अनमोल नगर व आसपास के क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। पिछले एक सप्ताह में की कई घरों में चोरी और चोरी के प्रयास की घटनाएं हो चुकी हैं। नागरिकों ने बताया कि यहाँ मनमोहन नगर हॉस्पिटल के पीछे खाली पड़ी पुराने माढ़ोताल भूमि घोटाले वाली कई एकड़ जमीन पर पूरे में झुग्गी-झोपडिय़ाँ बन गई हैं। यहाँ कई लोग ऐसे भी रह रहे हैं, जिनकी गतिविधियाँ संदिग्ध हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से इन बाहरी लोगों की जाँच व अतिक्रमण आदि हटाने की माँग भी की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इनकी जाँच व उचित कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मोतीनाला पर बनाए गए पुल को भी बंद किया जाना चाहिए। कॉलोनियों के बीच कॉलोनाइजर द्वारा बनाए गए इस पुल के कारण भी संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ी है।
Created On :   20 July 2021 2:53 PM IST