- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खिड़की तोड़कर चोर ले गए चाँदी के...
खिड़की तोड़कर चोर ले गए चाँदी के बर्तन, नल की टोटियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र के नेपियर टाउन शास्त्री ब्रिज के समीप रहने वाले एक वृद्ध के सूने मकान की खिड़की तोड़कर चोर प्रवेश कर गए और पूजा वाले कमरे से चाँदी के बर्तन व नलों की टोटियाँ चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी चोरों की तलाश कर रही है।
ओमती पुलिस ने बताया कि हर्षित नगर यादव कॉलोनी निवासी राजेश तिवारी उम्र 60 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका एक मकान नेपियर टाउन शास्त्री ब्रिज के पास है। उसने लगभग 2 वर्ष पहले मकान खाली कर दिया था, उक्त मकान में घरेलू सामान रखा हुआ है। वह शास्त्री ब्रिज नेपियर टाउन स्थित अपने मकान शुक्रवार को आया और ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उसके मकान की प्रथम मंजिल के कमरों का सामान बिखरा पड़ा था और पीछे की दीवार में लगी सीमेंट की खिड़की टूटी हुई थी, उसने मकान में चैक किया तो पूजा वाले रूम में रखे लगभग आधा किलो वजनी चाँदी के पाँच बर्तन थाली, दो कटोरी, एक गिलास, एक चम्मच, दो ताँबेे के लोटे एवं 10-10 के नोट की तीन गड्डियाँ (तीन हजार रुपये), मकान में लगे नल की 9 टोटियाँ गायब थीं। 18 मार्च से 5 जून के बीच कोई अज्ञात चोर उसके सूने मकान की सीमेंट की खिड़की तोड़कर घर में घुसकर चाँदी के बर्तन, नकदी सहित लगभग 20 हजार रुपये के सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 Jun 2020 2:53 PM IST