- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दीवार फोड़कर महंगा राशन ले गए चोर...
दीवार फोड़कर महंगा राशन ले गए चोर -अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
डिजिटल डेस्क भोमा । ग्राम के इंदिरा चौक स्थित एक किराना दुकान में चोरों ने दीवार में होल कर अनाज, तेल और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया। सूचना पर पहुंची कान्हींवाड़ा पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई कर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया।
एक लाख की चोरी
जानकारी के अनुसार भोमा निवासी राकेश राय की किराना दुकान संचालति है। चोरों ने दीवार में होल कर खाद्य तेल की 15 लीटर वाली दस केन, पांच लीटर वाली 10 केन, दस कट्टी शक्कर, 35 कट्टी चावल, एक कट्टी जीरा और चार कट्टी दाल के अलावा अन्य सामाग्री चुरा लिए। चोरों ने उन सामान को अधिक चुराया है जो इस समय महंगा है। इस घटना को लेकर लोगों ने पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाया है। जबकि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही डायल 100 का स्टॉफ रहता है।
Created On :   27 Oct 2020 3:41 PM IST