रंगूनवाला बंधुओं पर सदर में तीसरा मामला भी दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रंगूनवाला के खिलाफ सोमवार को तीसरा शिकायत मिलने पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। यह मामला आरोपी झैन रंगूनवाला पर दर्ज हुआ है। उसने एक सिविल कांट्रैक्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। सिविल कांट्रैक्टर त्रिवेदी ने आरोपी झैन रंगूनवाला को एक लाख रुपए उधार दिया था। फिलहाल हारिश रंगूनवाला और उसका भाई झैन रंगूनवाला सदर पुलिस की िरमांड पर हैं। इनका एक दिन का और पीसीआर बढ़ गया है। इस मामले में कुछ पुलिसवालों की बलि चढ़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिन्होंने हरिश और झैन का साथ देकर अच्छा खासा माल कमाया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोमवार को रंगूनवाला बंधुओं के साथी मोहसीन को अपराध शाखा पुलिस कार्यालय में बुलाकर पूछताछ शुरू थी।
अपहरण का एक और मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइंस स्थित बीसीए ग्राउंड के पास जून 2022 को झैन से त्रिवेदी की अचानक मुलाकात हुई, तो उसने उधारी की रकम वापस मांगी। आरोप है िक झैन ने उस समय उसकी कनपटी पर पिस्टल रखकर कार के अंदर बैठाकर ले गया। उसने सिद्धार्थ को जान से मारने की धमकी दी। त्रिवेदी ने उसके खिलाफ उस समय शिकायत करने से कतरा रहा था। घटना के समय आरोपी झैन ने उससे नकदी 25 हजार और सोने के गहने भी छीन लिए थे। गत दिनों जब रंगूनवाला बंधुओं के खिलाफ सदर थाने में दो मामले दर्ज हुए तब सिद्धार्थ ने सोमवार को सदर थाने पहुंचकर शिकायत की। मामला सीताबर्डी पुलिस के हवाले किया जा सकता है, क्योंकि इस मामले का घटनास्थल सीताबर्डी थाने की हद में आता है।
एक दिन का पीसीआर बढ़ा
लूट, हफ्ता वसूली में लिप्त हारिश आरिफ रंगूनवाला और उसके भाई झैन आरिफ रंगूनवाला का सोमवार को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर अपराध शाखा पुलिस की टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने रंगूनवाला बंधुओं को 1 दिन की और पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। इनसे 4 लाख की रिकवरी होना बाकी है। इन्होंने अरशद डल्ला के 4 लाख रुपए नहीं दिया है। हारिश रंगूनवाला और उसके भाई झैन रंगूनवाला के खिलाफ अब तक सदर थाने में हफ्ता वसूली, लूटपाट व चोरी के दो मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें पहला मामला अरशद डल्ला से रेस्टारेंट की जगह खाली कराने का और दूसरा मामला किराए की जगह देकर 11.50 लाख रुपए लेकर पीड़ित दुकानदार सैयद अजहर अली की दुकान पर कब्जा करने व उसके 8 वर्षीय बेटे का अपहरण का है।
Created On :   24 Jan 2023 4:04 PM IST