मकान गिरने से घायल तीसरी महिला की इलाज के दौरान मौत

Third woman injured due to house collapse dies during treatment
मकान गिरने से घायल तीसरी महिला की इलाज के दौरान मौत
मकान गिरने से घायल तीसरी महिला की इलाज के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित साठिया कुआँ क्षेत्र में पिछली सुबह बारिश के दौरान एक मकान भरभराकर धराशायी हो गया था। मकान में दो सगे भाई और एक की पत्नी व भाभी दब गयी थी। हादसे में पति आलोक जैन की कुछ ही देर बाद मौत हो गयी थी, वहीं उनकी पत्नी मंजू का शव देर रात पौने दो बजे के करीब मलबे से निकाला गया था। वहीं हादसे में घायल श्रद्धा जैन की सुबह इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। बुधवार को पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी जिसे देखकर पूरे ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह स्व. ताराचंद जैन के परिवार के लिए आफत लेकर आई और परिवार के तीन सदस्यों को मौत की नींद सुला दिला। मकान धराशायी होने से आलोक जैन उनकी पत्नी मंजू, भाई दीपक जैन व भाभी व परिवार के 4 सदस्य चपेट में आ गये थे। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बचाव कार्य करते हुए आलोक जैन, दीपक जैन व श्रद्धा को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाल लिया था। तीनों को विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ आलोक जैन की मौत हो गयी थी। वहीं काफी मशक्कत करते हुए करीब 16 घंटे बाद मलबे में दबी आलोक की पत्नी मंजू का शव निकाला गया था। दो मौत के बाद बुधवार की सुबह श्रद्धा जैन की भी इलाज के दौरान मेट्रो अस्पताल में मौत हो गयी। वहीं घायल दीपक जैन की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। 

Created On :   20 Aug 2020 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story