इस वर्ष खरीफ फसलों की बुआई 1116.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में खरीफ फसलों की बुआई 1066.06 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
इस वर्ष खरीफ फसलों की बुआई 1116.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में खरीफ फसलों की बुआई 1066.06 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय इस वर्ष खरीफ फसलों की बुआई1116.88लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में खरीफ फसलों की बुआई1066.06लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और राज्य सरकारों ने मिशन कार्यक्रमों और फ्लैगशिप योजनाओं का सफल कार्यान्वयन करने के लिए हरसंभवप्रयास किए हैं। भारत सरकार द्वारा बीज, कीटनाशक, उर्वरक, मशीनरी और ऋण जैसे इनपुटों का समय पर पूर्व-निर्धारण करने से महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी बड़े कवरेज को संभव बनाया गया है।खरीफ फसलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की प्रगति पर वर्तमान समय में कोविड-19 का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इसका श्रेय किसानों को जाता है जिन्होंने समय पर कार्रवाई की, तकनीकों को अपनाया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस वर्ष खरीफ फसल का क्षेत्र कवरेज 1116.88लाख हेक्टेयर है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1066.06लाख हेक्टेयर था। खरीफ फसलों की अंतिम बुवाई के आंकड़े 1 अक्टूबर 2020 को बंद हो जाने की संभावना है। चावल: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 385.71लाख हेक्टेयर की तुलना में चावल की बुवाई लगभग 407.14लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 5.56%क्षेत्र को ज्यादा कवर किया गया है। दलहन: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 133.94 लाख हेक्टेयर की तुलना में दलहन की बुवाई लगभग 139.36लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 4.05%क्षेत्र को ज्यादा कवर किया गया है। मोटे अनाज: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 180.35 लाख हेक्टेयर की तुलना में मोटे अनाज की बुवाई लगभग 183.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 1.47%क्षेत्र को ज्यादा कवर किया गया है। तिलहन: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 179.63 लाख हेक्टेयर की तुलना में तिलहन की बुवाई लगभग 197.18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 9.77% क्षेत्र को ज्यादा कवर किया गया है। गन्ना: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 51.89 लाख हेक्टेयर की तुलना में गन्ने की बुवाई लगभग 52.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 1.83%क्षेत्र को ज्यादा कवर किया गया है। कपास: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 127.67 लाख हेक्टेयर की तुलना में कपास की बुवाई लगभग 130.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 2.11% क्षेत्र को ज्यादा कवर किया गया है। जूट और मेस्ता: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 6.86 लाख हेक्टेयर की तुलना में जूट और मेस्ता की बुवाई लगभग 6.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 1.78%लाख हेक्टेयर क्षेत्र को ज्यादा कवर किया गया है। 25.09.2020तक खरीफ फसलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कवरेज की प्रगति क्र, सं. फसल लाख हेक्टेयर में बोया गया क्षेत्र % वृद्धि 2020-21 2019-20 2019-20 1 चावल 407.14 385.71 5.56 2 दालें 139.36 133.94 4.05 3 मोटा अनाज 183.01 180.35 1.47 4 तिलहन 197.18 179.63 9.77 5 गन्ना 52.84 51.89 1.83 6 जूट और मेस्टा 6.98 6.86 1.78 7 कपास 130.37 127.67 2.11 कुल 1116.88 1066.06 4.77 24.09.2020तक, सामान्य वर्षा 854.7मिमी के मुकाबले देश मेंवास्तविक वर्षा 928.8 मिमी हुई है, यानी 01.06.2020 से 24.09.2020की अवधि के दौरान 9%ज्यादा हुई है।केन्द्रीय जल आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 24.09.2020 तक देश के 123 जलाशयों में उपलब्ध पानी का भंडारण पिछले वर्ष की इसी अवधि के पानी केभंडारण का 99%है और पिछले दस वर्षों के औसत भंडारण का 115%प्रतिशत है। 25.09.2020तक खरीफ फसलों के कटाई की स्थिति (लाख हेक्टेयर क्षेत्र में) क्रं, संख्या फसल सामान्य क्षेत्र (DES)* बुआई क्षेत्र कटाई का क्षेत्र % कटाई फसल की स्थिति / टिप्पणी 1 चावल 397.29 407.14 1.86 0.46 तमिलनाडु और पंजाब में कटाई शुरू हो गई 2 दलहन 128.88 139.36 39.42 28.29 सामान्य a अरहर 44.29 48.49 - - b उड़दबीन 35.53 38.96 17.60 45.17 c मूंगबीन 30.49 35.84 16.00 44.64 d कुल्थी 2.13 0.39 0.017 4.36 e अन्य दलहन 16.45 15.69 5.80 36.97 3 मोटा अनाज 184.89 183.01 20.46 – 23.55 11.18 – 12.87 सामान्य a ज्वार 20.56 16.87 1.19 – 1.49 7 – 9 b बाजरा 72.98 67.51 9.08 – 11.37 13 – 17 c रागी 10.90 10.58 0.16 – 0.17 1.5 – 1.6 d छोटा बाजरा 5.72 4.78 0.73 16 e मक्का 74.73 83.27 9.30 – 9.79 11 - 12 4 तिलहन 178.08 197.18 1.022 0.52 सामान्य a मूंगफली 41.41 50.98 0.677 1.33 b सोयाबीन 110.32 121.24 0.200 0.16 c सूरजमुखी 1.58 1.23 0.020 1.62 d तिल 13.60 14.14 0.125 0.88 e नाइजर 2.14 1.67 0.00 - f अरंडी 9.03 7.92 0.00 - 5 गन्ना 48.46 52.84 शुरू नहीं हुआ - सामान्य 6 जूट और मेस्टा 7.87 6.98 6.60 94.70 Normal 7 कपास 122.26 130.37 Picking started (1.20) 0.92 Picking started in north zone कुल 1067.73 1116.88 72.107 6.50 *अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय।

Created On :   26 Sept 2020 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story