- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन के दौरान मास्क लगाए बिना घर...
लॉकडाउन के दौरान मास्क लगाए बिना घर के बाहर निकलने वालों की अब खैर नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है। जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना किसी कारण के सड़कों पर निकलने व दुकानों के आसपास भीड़ जमा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक सैकड़ा मामले दर्ज किए हैं, वहीं कुछ लोगोंं को अस्थायी जेलों में बंद किया। सूत्रों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने को लेकर पुलिस पिछले एक सप्ताह से अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों व नगर प्रवेश की सीमाओं पर स्थाई प्वाइंट बनाकर सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है व उनके पास चैक किए जा रहे हैं। घर से बाहर निकलने की सही वजह पता लगाने के बाद ही पुलिस लोगों को छोड़ रही है। वहीं जो लोग बेवजह घर से निकल रहे हैं उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान आज पुलिस ने करीब 89 लोगोंं के खिलाफ मामले दर्ज किए, वहीं वाहन चालकों के वाहन जब्त कर धारा 188, 269, 270, के तहत कार्रवाई की गई है।
दुकानों के खिलाफ कार्रवाई- शहर में कुछ थाना क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा किराना व अन्य गैर जरूरी दुकानों के खुलने व दुकानों के सामने भीड़ जमा होने पर भीड़ को अलग करते हुए दुकान संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
निगम कर्मी से अभद्रता - उधर रद््दी चौकी क्षेत्र में भोजन वितरण कार्य में लगे ननि कर्मी से अभद्रता किए जाने की घटना को लेकर हंगामा होता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराया। सूत्रों के अनुसार ननि कर्मी सलीम खान एवं स्टाफ के लोग जब खाने के पैकेट्स बाँटने पहुँचे तो वहाँ पर एक सम्पन्न घर का व्यक्ति भी रोजाना की तरह खाने का पैकेट लेने पहुँचा था। उसके बारे में जानकारी लगने पर उसे खाने का पैकैट नहीं दिए जाने पर उसने ननि कर्मी से अभद्रता की। इसकी शिकायत थाने व ननि प्रशासन को की गई है।
कोरोना फाइटर्स ने मोर्चा सँभाला - पिछले एक सप्ताह से पुलिस का सहयोग करने आगे आए कोरोना फाइटर्स पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए चौराहे पर डटे हैं। वे सड़क पर निकलने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं और संदेह होने पर पुलिस अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करवा रहे हैं।
Created On :   15 April 2020 2:10 PM IST