नियम तोडऩे वालों पर तत्काल ठोका जा रहा जुर्माना

Those who break the rules are being fined immediately
नियम तोडऩे वालों पर तत्काल ठोका जा रहा जुर्माना
नियम तोडऩे वालों पर तत्काल ठोका जा रहा जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बावजूद नियमों की अनदेखी करना लोगों को महँगा पड़ रहा है। संक्रमण फैलने की परवाह न करते हुए बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। इसके चलते 54 घंटे में करीब 4357 के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए करीब पौने 5 लाख का जुर्माना वसूला गया है। वहीं हर थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और बिना वजह वाहन लेकर निकलने वालों की धरपकड़ जारी है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन में 3 मई से ढील दी गई थी ताकि लोगों को राहत मिल सके और उन्हें रोजमर्रा की जरूरत का सामान आसानी से उपलब्ध हो सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लोग संक्रमण फैलने केे खतरे को नजरअंदाज कर घरों से बाहर निकलने लगे। ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बल सुबह से लेकर देर रात तक मुख्य मार्गों, चौराहों पर नजर रखे हुए है और हर आने-जाने वालों को रोककर सघन पूछताछ की जा रही है। 
बाजारों में दिख रही भीड़ - लॉकडाउन में ढील के दौरान सड़कें जहाँ सूनी नजर आ रही हैं वहीं शहर के प्रमुख बाजारों व सब्जी के ठेलों पर लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। लोग नियमों की अनदेखी कर खरीददारी करने में जुटे रहते हैं। वहीं कुछ किराना दुकानों में भीड़-भाड़ होने की सूचना पर पुलिस टीम लोगों को हटाते हुई नजर आई तो कुछ दुकानों में बाहर रस्सी बाँधकर दायरा बना दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर भीड़ होने की  जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 
दो हजार से अधिक मामले दर्ज
 उधर लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानें खोलकर व्यापार करने व लोगों की भीड़ जमा करने वालों के खिलाफ भी लगातार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 21 मार्च के बाद से अब तक 2073 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मामले दर्ज कर वाहन व सामान आदि जब्त करने की कार्रवाई की गई है। 
    कंटेनमेंट वाले क्षेत्रों में नजर
 उधर बाजार व सड़कों के अलावा पुलिस टीम द्वारा शहर में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। इन सभी क्षेत्रों को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह बंद कर िदया गया है, उसके बावजूद घरों से बाहर निकलने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 
ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही शराब 
 लॉकडाउन के दौरान शहर की शराब दुकानें बद होने व ग्रामीण क्षेत्रो में दुकानें खुलने के बाद अब लोग नियम तोड़कर शराब लेने के िलए ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं। इस स्थिति के चलते शहर से लगे ग्रामीण थाना क्षेत्रों की सीमाओं पर सघन चैकिंग शुरू कर दी गई और शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है।
 

Created On :   8 May 2020 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story