दुकानें खोलकर भीड़ जमा करने वालों पर गिरी गाज

Those who gathered crowd by opening shops fell
दुकानें खोलकर भीड़ जमा करने वालों पर गिरी गाज
दुकानें खोलकर भीड़ जमा करने वालों पर गिरी गाज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने लागू किए गए लॉकडाउन का पालन नहीं करते हुए दुकानें खोलकर भीड़ जमा करने वालों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। वहीं बाइक लेकर फालतू सैर पर निकलने वालों की शामत आ गई है। पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर रही है, वहीं दुकानों की सामग्री व वाहनों की जब्ती बनाकर धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को दूसरे दिन भी करीब एक सैकड़ा मामले दर्ज किए गए। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने के बावजूद लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस पार्टी ने गोरखपुर हाथीताल गुरुद्वारा के पास एक अनाज व किराना दुकान के संचालक जुगल किशोर साहू व दीपक किराना स्टोर के संचालक दीपक चौरसिया गोरखपुर के द्वारा दुकान खोलकर भीड़ जमा किए जाने पर कार्रवाई की है। उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन नहीं किया जा रहा था। वहीं संतोषी माता मंदिर के पास डेयरी संचालक छोटेलाल उर्फ छोटू द्वारा डेयरी खोलकर भीड़ जमा करने पर मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र में जानकी नगर के पास किराना दुकान संचालक अमोल,  इसी प्रकार अधारताल नेता कॉलोनी में किराना दुकान संचालक रंजीत चक्रवर्ती, कटरा में शेख सलीम के खिलाफ दुकान खोलकर भीड़ जुटाने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं। 
तीन दर्जन वाहन जब्त किए -
  लॉकडाउन के दौरान सड़क पर फालतू घूमने वाले तीन दर्जन से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त किए गए हैं। कोतवाली थाने में राजेश सोनी, घमापुर में निशांत सोनकर, हेमंत कुमार, दीपक पांडे, नितिन जाट आदि शामिल हैं। जितेंद्र हजारिया, अधारताल में विभव कुमार शुक्ला, हनुमानताल में प्रतीक रजक, शारदा रैदास, वसीम खान, बलराम सिंह, जावेद अहमद, विजय नगर में अनिल चक्रवर्ती, हिमांशू सावलानी, नावेद खान, राकेश सक्सेना, अमन दुबे, जय प्रकाश सोनी के अलावा शहर के मदनमहल संजीवनी नगर सहित अन्य थानों में भी इस तरह के मामले दर्ज कर बड़ी संख्या में वाहन आदि जब्त किए गए हैं। 
 

Created On :   9 April 2020 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story