- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिसे ट्रेन से यात्रा करनी हो वो...
जिसे ट्रेन से यात्रा करनी हो वो राज्य सरकार से संपर्क करे ...
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 के कारण 17 मई तक बढ़ाए गई लॉकडाउन की अवधि को देखते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने देश के सभी रेल जोनों, जिसमें पमरे भी शामिल है, के जीएम और डीआरएम को पत्र भेजकर कहा है कि 17 मई तक सभी यात्री ट्रेनें बंद रहेंगी, इसलिए किसी भी यात्री को स्टेशन आने की जरूरत नहीं है। यदि इसके बावजूद कोई यात्री ट्रेन से यात्रा करना चाहता है तो वो राज्य सरकारों से संपर्क करे, इसके लिए रेलवे से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड चेयरमैन का पत्र पमरे मुख्यालय जबलपुर पहुँचने के बाद इसकी जानकारी प्रशासन ने प्रदेश सरकार को दे दी है। विदित हो कि कोरोना का कोहराम मचने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में अचानक लॉकडाउन कर दिया गया था, जिसकी वजह से सैकड़ों-हजारों लोग प्रदेश में फँसे हुए हैं, जिनकी जानकारी प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न शहरों के कलेक्टर्स से माँगी जा रही है। अब रेलवे बोर्ड चेयरमैन का पत्र आने के बाद फँसे हुए यात्री सीधे प्रदेश सरकार से संपर्क कर मदद भी माँग सकते हैं।
Created On :   4 May 2020 2:29 PM IST