- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्टी का विरोध करने वाले को नहीं...
पार्टी का विरोध करने वाले को नहीं मिलेगा टिकट वार्ड आरक्षण से ही होगा प्रत्याशियों का चयन
कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने नगर कांग्रेस की बैठक में दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। वार्डों का आरक्षण जिस आधार पर हुआ है, उसी आधार पर पार्षद प्रत्याशियों का चयन होना चाहिए, किसी भी तरह का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। ये निर्देश प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने नगर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में दिए। उन्होंने विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को 23 जनवरी को भोपाल में होने वाले राजभवन के घेराव में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचने के भी निर्देश जारी किए हैं। बैठक में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, विनय सक्सेना, संजय यादव, मदन तिवारी, कौशल्या गोटिया, सतीश तिवारी, आलोक मिश्रा, अभिषेक चौकसे, सौरभ नाटी शर्मा, सतीश उपाध्याय, झल्लेलाल जैन, मुकेश राठौर, राजा पांडे व अन्य मौजूद रहे।
ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों की ली बैठक
नगर कांग्रेस कार्यालय के बाद श्री मित्तल महाराजपुर स्थित ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय पहुँचकर चर्चा की। बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, नीलेश अवस्थी, सम्मति सैनी, वीरेन्द्र चौबे,खिलाड़ीसिंह आर्मो, जमना मरावी,पिंकी मुदगल मौजूद रहे।
Created On :   21 Jan 2021 1:53 PM IST