- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फुले-शाहू और आंबेडकर का नाम लेने पर...
फुले-शाहू और आंबेडकर का नाम लेने पर विरोध जताने वाले महाराष्ट्र को नहीं समझ पाएंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार निशाना साधा है। पवार ने राज का नाम लिए बैगर कहा कि मुझ पर आरोप लगाया कि मैं अपने भाषणों में छत्रपति शिवाजी महाराज के बजाय महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति राजर्षी शाहू महाराज और डा. बाबासाहब आंबेडकर का नाम लेता हूं। लेकिन यह आरोप लगाने वालों को मालूम होना चाहिए कि शिवाजी महाराज हमारे अंत:करण में हैं। पवार ने कहा कि जिन लोगों को फुले, शाहू और आंबेडकर का नाम लेने पर आपत्ति है उन्हें महाराष्ट्र समझ में नहीं आएगा। पवार ने कहा कि फुले और शाहू महाराज ने समाज परिवर्तन के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है। आंबेडकर ने संविधान निर्माण के अलावा बिजली और पानी के क्षेत्र में आजादी से पहले देश को नई दिशा दिखाई थी। इसलिए हर व्यक्ति को फुले, शाहू और आंबेडकर का नाम लेने पर अभिमान होना चाहिए। पवार ने कहा कि सत्ता आती और जाती रहती है। सत्ता दिमाग में नहीं घुसनी चाहिए। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यदि केंद्र सरकार को लग रहा है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके राकांपा समेत विपक्ष के सभी दलों के नेताओं का मुंह बंद हो जाएगा तो वह मुर्खों के नंदनवन में है।
Created On :   24 April 2022 2:07 PM IST