- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Those who want Ravana who came out of Rama's land, said Ravana, our adorable, stop the combustion
दैनिक भास्कर हिंदी: राम के देश में निकले रावण को चाहने वाले, कहा रावण हमारे आराध्य, दहन पर लगाएं रोक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रावण जलाने का विरोध करते हुए सोमवार को आदिवासी समाज के लोगों ने रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों का कहना था कि रावण आदिवासी समाज के देवता है जिसके दहन से आदिवासी समाज की आस्था को ठेस पहुंचती है। इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।
बड़ी संख्या में पहुंचा आदिवासी समाज-
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने तहसीलदार महेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि रावण महाज्ञानी और कुशल शासक और नारियों का सम्मान करने वाले थे। पूर्व कथाओं में कई ऐसे लोग हुए जिन्होंने नारियों का अपमान किया। इसके बाद भी जब इन लोगों का पुतला दहन नहीं किया जाता है तो आदिवासी समाज जिन्हें अपने आराध्य के रूप में पूजता है उसका दहन क्यों किया जा रहा है।
समाप्त की जाए परंपरा-
इतिहास गवाह है कि गोंड राजाओं ने 1750 वर्षों तक एकछत्र राज्य किया और प्रकृति को ही अपना देवता मानते आए हैं। अंग्रेजों की लाख कोशिशों के बाद भी आदिवासियों की शक्ति को वे परास्त नहीं कर पाए। अंग्रेजों ने 1910 में संपूर्ण साहित्य को जला दिया। बाद में मनुवादियों ने भ्रम फैला कर रावण दहन की शुरुआत की। इसलिए रावण दहन की इस परंपरा को खत्म किया जाना चाहिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: चकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा इलाज में लापरवाही की तो खैर नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: आंखों के ऑपरेशन के बाद पीडि़त को दिया एक्सपायरी इंजेक्शन -दिखना हुआ बंद ,छिंदवाड़ा का मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में ऑपरेशन बाद गई 4 मरीजों की आंखों की रोशनी, जांच के आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: मोतियाबिंद ऑपरेशन फेल होने से चार मरीजों की गई आंखों की रोशनी, मामला जिला अस्पताल का, परिजनों ने किया हंगामा
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: लोकायुक्त पुलिस को देखकर भागा रिश्वतखोर आरक्षक, कार से बरामद हुए एक लाख रुपए