सरकारी धान की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही ओपन कैप में खराब हुई हजारों क्विंटल धान

Thousands of quintals of paddy spoiled in open cap
सरकारी धान की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही ओपन कैप में खराब हुई हजारों क्विंटल धान
शहडोल सरकारी धान की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही ओपन कैप में खराब हुई हजारों क्विंटल धान

डिजिटल डेस्क,शहडोल। किसानों की मेहनत को सहेज पाने में शासन-प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। खरीदी के बाद ओपन कैप में रखी हजारों क्विंटल धान बारिश में भीगकर खराब हो रही हैं। वर्तमान में चन्नौड़ी, हथगला व अमलाई सहित अन्य ओपन कैप में रखी धान बारिश के कारण अंकुरित हो उठे है और सैकड़ों बोरियां सड़ गई है। इस प्रकार की लापरवाही से शासन को दोहरा  नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले उपार्जन की राशि किसानों को चुकानी पड़ी उसके बाद रखरखाव में एजेंसियों को भुगतान करना पड़ा।गौरतलब है कि इस वर्ष जिले में 14 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है। गोदाम फुल हो जाने पर अस्थायी ओपन कैप में भी लाखों क्विंटल धान रखी गई हैं। बताया गया है कि रख रखाव का जिम्मा गेंग्रीन नामक कंपनी को मिला है। लेकिन कंपनी की लापरवाही से धान सड़ रही हैं। सड़े बोरे बिखरे पड़े हैं। इस संबंध में वेयर हाउसिंग कार्पोरशेन शाखा प्रबंधक बुढ़ार ब्रांच सुधा रघु का कहना है कि हजारों क्विंटल धान खराब हुई है। जिसके लिए गेंग्रीन कंपनी ठेकेदार को मौखिक व लिखित पत्र जारी कर धान भरवा कर उसका भुगतान करने के लिए कहा गया है।
 

Created On :   1 Sept 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story