महिला की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी, पति से मांगे पांच लाख - मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्नी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान पहचान के लोगों को भेजने की धमकी देकर पति से पांच लाख रुपए मांगने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय के नवघर पुलिस स्टेशन में एफएआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी का मोबाइल हैक कर लिया है और उसका ही नंबर इस्तेमाल कर उसे ह्वाट्सएप संदेश भेज रहा है। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने महिला का मोबाइल हैक कर उससे तस्वीरें चुरा लीं हैं और उनसे छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना दिया है और अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वे यह देखकर हैरान हो गए कि उनकी पत्नी के वाट्सएप नंबर से उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजी जा रहीं हैं। उन्होंने पत्नी को फोन कर इस बारे में पूछा तो उसने किसी भी तरह की तस्वीरे भेजने से इनकार किया। इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए मांगे। आरोपी ने डराने के लिए एक महिला रिश्तेदार को महिला की अश्लील तस्वीरें भेज भी दीं। 19 और 20 जनवरी को जब आरोपी ने कई बार पैसे मांगे तो महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जबरन वसूली के लिए धमकाने और बदनाम करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
Created On :   24 Jan 2023 1:29 PM IST