कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर धमकी देना निंदनीय: शारदा पाठक

Threatening Congress worker by calling him to the police station is condemnable: Sharda Pathak
कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर धमकी देना निंदनीय: शारदा पाठक
पन्ना कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर धमकी देना निंदनीय: शारदा पाठक

डिजिटल डेस्क , पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने आज अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सिमरिया थाना प्रभारी के ऊपर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर फर्जी प्रकरण बनाकर जेल भेज दिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता अजय पाल लोधी द्वारा अपने सहयोगी साथियों के साथ पन्ना जिले के प्राचीन कुआंताल मेला जो जनपद पंचायत पवई के बनोली ग्राम में जोकि श्री रामनवमी से शुरू होता है उसमें दूर-दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुगण जो मां कंकाली के दर्शन करने व मेला में शामिल होने आते हैं जिनके स्वागत हेतु 2 अप्रैल को फ्लेक्स लगाये  गये थे। उसके संबंध में आज 3 अप्रैल की सुबह सिमरिया थाना प्रभारी सुशील अहिरवार द्वारा अजयपाल लोधी के मोबाइल पर फोन लगाकर उन्हें थाने बुलाया गया और इस बात की धमकी दी कि यदि वह लगाए गए अपने फ्लेक्सों को वहां से नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए जेल भेज दिया जाएगा। श्रीमती पाठक ने यह भी कहा कि थाना प्रभारी के द्वारा यह भी बोला गया कि तुम भाजपा में शामिल हो जाओ यहां पर अकेले क्यों मर रहे हो क्योंकि भाजपा की यहां पर लहर है। श्रीमती पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को भी दूरभाष पर देते हुए संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की है। श्रीमती पाठक ने कहा कि पन्ना जिले में ऐसा लगता है कि अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उनके द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र के द्वारा दे दी गई है यदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए फ्लेक्स को हटाया जाता है और थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो पार्टी सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के नेतागण शिवजीत सिंह भैया राजा, मनीष मिश्रा, अनीस खान, संजय पटेल, मनोज सेन, वैभव थापक,  मनोज त्रिपाठी, नत्थू सेन आदि लोग मौजूद रहे। 
इनका कहना है
""हमारे द्वारा अजय पाल लोधी को कोई धमकी नही दी गई है और न ही कोई बात हुई है। फ्लैक्स लगाने को लेकर सूचना जरूर आई थी तो मेरे द्वारा कहा गया था कि इस प्रकार से फ्लैक्स लगाये जिसमें किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो और न ही लोगो को कोई परेशानी हो।""

Created On :   4 April 2022 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story