- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- युवती का अपहरण कर जान से मारने की...
युवती का अपहरण कर जान से मारने की धमकी, करना चाहता था विवाह कर बैठा विवाद
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सक्करदरा इलाके में एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अंकित उमाशंकर उसंतबारसे (25) है। आरोपी युवती से विवाह करना चाहता था, लेकिन उससे विवाद कर बैठा। युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की। सक्करदरा के थानेदार धनंजय पाटील के मार्गदर्शन में थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मोरले ने आरोपी अंकित उसंतबारसे पर धारा 366, 354, 294, 506 (2), 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अंकित के खिलाफ उसकी महिला मित्र ने शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि आरोपी अंकित ने गत 3 मई को रात करीब 11.30 बजे उससे विवाह करने के लिए जबरन अपने वाहन पर अपहरण कर ले गया। आरोपी ने युवती के इंकार करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर सक्करदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   5 May 2022 6:26 PM IST