- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भाजपा विधायक इंदू तिवारी को जान से...
भाजपा विधायक इंदू तिवारी को जान से मारने की धमकी- आज तीसरी बार आया फोन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इंदू को लगातार दो दिन से जान से मारने की धमकी दी जा रही है आज अपरांह वे जब करेला ग्राम के दौरे पर थे तभी करीब 2 बजे उनके मोबाइल पर तीसरी बार धमकी दी गई । वे पहले ही गोहलपुर थाने में एक शिकायत दे चुके है शिकायत में बताया गसर है कि उन्हें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। उन्होंने गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत स्टेट साइबर सेल से भी की है।
विधायक द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर 9424000000 पर सुबह 4 बजकर 12 मिनिट पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया, मोबाइल पर नो कॉलर आईडी आ रहा था, जिससे यह पता नहीं चल सका कि किस नंबर से उनके मोबाइल पर किसने कॉल किया है।
उन्होंने तीन बार कॉल रिसीव किया, तीनों बार उन्हें धमकी भरे लहजे में जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि धमकी भरा कॉल करने वाला कोई अनजान व्यक्ति है और उसकी बोल-चाल भाषा अरबी लग रही है। साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   5 May 2020 2:58 PM IST