- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 41 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी...
41 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - सोहागपुर पुलिस की कार्रवाई, कार भी जब्त
डिजिटल डेस्क शहडोल । कार के माध्यम से गांजा तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 41 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह कार्रवाई सोहागपुर पुलिस द्वारा बुधवार की रात कोनी के पास की गई। पुलिस ने 9.25 लाख रुपये मूल्य का मशरुका जब्त किया है।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में गांजे की खेप उमरिया मानपुर तरफ से मेड़की होते हुए शहडोल आ रही है। पुलिस ने मेड़की रोड से मुडऩा नदी के पास नाकेबंदी की। चेकिंग के दौरान सफेद कलर की कार क्रमांक सीजी 16 सीबी 0301 को रोककर चेक किया गया। जिसमें तीन लोग बैठे मिले। पिछली सीट पर एक बोरी मिली। चालक राजा यादव 26 साल निवासी अर्जुनी थाना पाली, गुड्डा खैरवार 20 वर्ष निवासी भदरा थाना पाली एवं छोटू उर्फ जितेन्द्र यादव 25 वर्ष निवासी पहडिय़ा थाना पाली के पास से बोरी में गांजा मिला। तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 08/20 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजा यादव बताए अनुसार अन्य साथी पिन्टू सोनी विजय सोनी 24 साल निवासी सपोला जिला अनूपपुर की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 41.400 किलो ग्राम गांजा के अलावा कार, तीन मोबाईल, 5 हजार नगदी जप्त किए गए।
इस कार्रवाई में डीएसपी वीडी पाण्डेय एवं महिला अपराध प्रकोष्ठ डीएसपी सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुदीप सोनी, एसआई किरणवती बरकड़े, आराधना तिवारी, एएसआई शुभवन्त चतुर्वेदी, बालकरण प्रजापति, प्रआर. कन्हैयालाल, सुरेश अहिरवार, आर. हीरालाल महरा, उमेश सिंह, दीपक रावत के अलावा थाना अमलाई के एसआई विकास सिंह, नवीन सिंह, भूपेन्द्र अहिरवार, जयेन्द्र सिंह, जगभान सिंह, स्वतंत्र सिंह एवं सत्यप्रकाश मिश्रा की भूमिका रही।
Created On :   16 Oct 2020 5:29 PM IST