- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी...
दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घुंसौर में 10 मई को हुए दोहरे हत्या कांड के तीन फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी 5 आरोपी फरार थे। फरार आरोपियों में हिरानी उर्फ जीवन मल्लाह, सचिन मल्लाह एवं रामफल उर्फ सोनू मल्लाह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। शेष फरार 2 आरोपी राजकुमार मल्लाह व रामदास मल्लाह की सरगर्मी से तलाश जारी है।
गृहस्थी उठाकर ले गए चोर- पनागर के जगमोहन वार्ड व्यास तालाब के पास रहने वाले गयादीन चौधरी के सूने घर में हुई। चोरों ने ताला तोड़कर जेवर व कीमती सामान के अलावा अनाज, कपड़ा, बिस्तर व टीवी, पंखा भी चोरी कर लिया।
ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत- मदनमहल थानांतर्गत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर कल्लू प्रसाद कोरी की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह अप ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली।
फायरिंग करने वालों का सुराग नहीं मिला
घमापुर थाना क्षेत्र स्थित परेल लाइन टाइप टू में बीती रात बुलेट लेकर धमाचौकड़ी करने और फैक्ट्री कर्मी पर चाकू से हमला कर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों की पहचान हो गयी है, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग सका है। ज्ञात हो कि बीती रात फैक्ट्री कर्मी से विवाद होने पर नारायण चौक निवासी बाबू एवं सुमित बेन व उनके एक अन्य साथी ने सीओडी कर्मी शुभम मिश्रा से विवाद करते हुए हत्या करने की नीयत से फायरिंग की थी।
गोली उनके सिर के पास से निकल गयी थी, वहीं हमलावरों ने माथे पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   18 May 2020 2:50 PM IST