तत्काल टिकट आरक्षण में हेराफेरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Three accused of rigging instant ticket reservation arrested
तत्काल टिकट आरक्षण में हेराफेरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
तत्काल टिकट आरक्षण में हेराफेरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क शहडोल। यात्री ट्रेनों के तत्काल टिकट आरक्षण में हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में एक रेलवे कर्मचारी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामला उस समय सामने आया जब शुक्रवार को चेकिंग के दौरान काउंटर के भीतर एक अन्य व्यक्ति टिकट बनाते मिला। सुरक्षा बल के निरीक्षक आरपी सिंह के अनुसार संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो सारा मामला सामने आ गया।
काउंटर में जिस युवक को पकड़ा गया वह स्वयं रेलवे कर्मचारी रमन कुमार रजक 32 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी निकला। पूछताछ में उसने बताया कि मोबाइल से वॉटसएप मैसेज भेजता है और टिकट बनाकर नंबर पर मैसेज कर देता है। जिसके बदले उसे अतिरिक्त कमीशन मिलता है। अमजद खान स्टेशन के पास आकर टिकट ले जाता है। शुक्रवार को टिकट लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे राजेन्द्र आनंद 30 वर्ष निवासी आदर्श कालोनी बुढ़ार एवं मोहम्मद अमजद खान 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 पठानी बस्ती सोहागपुर को हिरासत में ले लिया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद जब्त शुदा संपत्ति एवं आरोपी के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया। जहां धारा 143 रेल अधिनियम कायम किया गया।
15 से अधिक टिकट मिले-
रमन रजक के मोबाइल से 15 टिकट जिसकी कीमत 47 हजार 10 रूपये एवं 1 आगामी यात्रा टिकट 6540 रूपये, राजेन्द्र आनंद के मोबाइल से 12 टिकट 34 हजार 89 रूपये के, 10 यात्रा की टिकट कीमत 27 हजार 969 रूपये एवं 1 आगामी यात्रा टिकट कीमत 6120 रूपये को निकालकर प्रस्तुत किए। उक्तरेलवे टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज या लाइसेंस की मांग करने पर तीनों द्वारा कुछ भी दिखाने में असमर्थ रहे तथा अपने अवैध रूप से व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से 27 रेलवे टिकट कीमत 81099 रूपये एवं मो. अमजद खान के पास से 1 मोबाइल जब्त किया गया।

 

Created On :   18 Oct 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story