तीन भाइयों ने दो छोटे भाइयों को बेरहमी से पीटा, आधी रात को घर से भगाया

Three brothers brutally beat up two younger brothers
तीन भाइयों ने दो छोटे भाइयों को बेरहमी से पीटा, आधी रात को घर से भगाया
पन्ना तीन भाइयों ने दो छोटे भाइयों को बेरहमी से पीटा, आधी रात को घर से भगाया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत ग्राम हरदुआ में तीन भाइयों ने दो भाइयों को बेरहमी से पीटा व आधी रात को ही घर से भगा दिया। दोनों घायल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है। घायल मनीष वाजपेई उम्र 32 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पांच भाई हैं जिनमें तीन बड़े भाइ राकेश बाजपेई, राजेश बाजपेई, दिनेश बाजपेई ने हम दो छोटे भाई मनीष बाजपेई और पुनीत बाजपेई पिता स्वर्गीय जगदीश बाजपेई को रात में बेरहमी से मारपीट कर घर से भगा दिया। घायल अवस्था में दोनों भाई 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे जहां इलाज चल रहा है। मारपीट में घायल हुए दोनों छोटे भाइयों ने अपनी दुख भरी दास्तान सुनाते हुए बताया कि जब से माता-पिता का स्वर्गवास हुआ है तभी से बड़े भाइयों द्वारा घर से भगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि ना ही हमारा बंटवारा किया जा रहा है और ना ही भोजन-पानी दिया जा रहा है। दो-तीन बार थाने में शिकायत करने पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 


 

Created On :   30 March 2022 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story