तीन दिन में तीन चीतलों की मौत वन अमले में मचा रहा हड़कम्प

Three cheetahs die in three days, stirring in forest staff
तीन दिन में तीन चीतलों की मौत वन अमले में मचा रहा हड़कम्प
तीन दिन में तीन चीतलों की मौत वन अमले में मचा रहा हड़कम्प

खमरिया, डुमना और ट्रिपल आईटी डीएम के पास मिले शव 
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 
बीते तीन दिन में डुमना, ट्रिपल आईटी डीएम और खमरिया में तीन चीतलों की मौत होने से वन विभाग की टेंशन बढ़ गई है। वन्य प्राणी रेस्क्यू दल ने तीनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया जिसमें चीतलों की मौत के पीछे कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने की बात सामने आई है। हालाँकि शिकार या अन्य दूसरी संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा रहा, जिसको लेकर फिलहाल गंभीरता से जाँच चल रही है। 
सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात करीब 10 बजे डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित चंडी माता मंदिर के पास एक चीतल को मृत हालत में देखकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी। इसी तरह बुधवार की रात ट्रिपल आईटी डीएम के पास भी एक चीतल की मौत हुई, इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे खमरिया बाजार के समीप एक चीतल मृत मिला। रेस्क्यू दल के अनुसार तीनों चीतलों के शरीर में कुत्ते जैसे जानवरों के दाँत और नाखूनों से नोंचने के निशान थे। तीनों चीतलों के शवों का वन विभाग ने वेटरनरी अस्पताल में पीएम कराया और जाँच शुरू कर दी है। वन्य प्राणी रेस्क्यू दल के साथ सभी बीटों में वन रक्षकों को रात्रि गश्त में गंभीरता बरतने और सतत पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। 
ठंड से वन्य जीव भी प्रभावित 
इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से इंसानों के साथ वन्य प्राणियों के जीवन पर भी गहरा असर पड़ रहा है। ठंड की वजह से तेंदुए और अन्य तरह के शिकारी जानवर जंगल के अंदर अपने ठिकानों में ही दुबके हुए हैं। पिछले 10 दिन में वन विभाग के पास तेंदुए या अन्य किसी शिकारी जानवर के शहरी क्षेत्र में मूवमेंट होने की सूचना नहीं पहुँची है।
इनका कहना है 
खमरिया, डुमना और ट्रिपल आईटी डीएम के पास तीन चीतल मृत मिले हैं, इनके शरीर में मिली चोटों से कुत्तों के हमले के प्रमाण मिले हैं। गश्त बढ़ाकर अन्य पहलुओं पर भी जाँच की जा रही है। 
-गुलाब सिंह ठाकुर, प्रभारी वन्य प्राणी रेस्क्यू दल
 

Created On :   30 Jan 2021 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story