कोरोना पॉजिटिव कैदी जावेद को भगाने वाले तीन मेडिकल कर्मी हिरासत में

Three medical personnel who drove Corona positive prisoner Javed into custody
कोरोना पॉजिटिव कैदी जावेद को भगाने वाले तीन मेडिकल कर्मी हिरासत में
कोरोना पॉजिटिव कैदी जावेद को भगाने वाले तीन मेडिकल कर्मी हिरासत में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव कैदी जावेद खान को भगाने के लिए डेढ़ लाख में सौदा तय किए जाने की जानकारी आने के बाद पुलिस ने जाँच का दायरा बढ़ा दिया है। जाँच में पता चला है कि कैदी को डराया गया था, उसके बाद दहशत में आकर उसने भागने की योजना बनाई थी। 
इस मामले में पुलिस ने मेडिकल अस्पताल के गार्ड सहित तीन लेागों को हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि कोरोना पॉजिटिव कैदी रविवार की दोपहर मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया था जिसे तेंदुखेड़ा के पास पकड़ा गया था। कैदी के भागने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मेडिकल में लगे सीसीटीव्ही कैमरे खँगाले गए थे। जानकारों के अनुसार कैमरों की रिकॉर्डिंग देखने के बाद अस्पताल का एक गार्ड कैमरे में जावेद के कमरे के आसपास मंडराता नजर आ रहा था और परेशान मुद्रा में किसी को इशारा कर रहा था। उसके बाद वह कैमरे से ओझल हो गया था। कैदी को भगाने में गार्ड के अलावा सुपरवाइजर व वार्ड ब्वाय की भूमिका की जाँच की जा रही है। इसके अलावा किसी अधिवक्ता से भी जावेद की बातचीत हुई थी उसका ब्यौरा जुटाया जा रहा है। 

Created On :   22 April 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story